हम किसी मुख्यमंत्री से कम थोड़े ही हैं -गोपाल भार्गव


पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए  'आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान शुरू किया है। इसके लिए अधिकारी गांवों के आकस्मिक भ्रमण कर रहे हैं और फिर ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यह कार्यक्रम सागर जिले के रहली विधानसभा में भी आयोजित किया गया। सागर जिले की रहली विधानसभा में कमलनाथ सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव बिना बुलाये ही पहुंच गए और उन्होंने यहां स्थानीय लोगों को संबेधित भी किया और अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई।दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव रहली विधानसभा से विधायक भी हैं। पूर्व में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'आपकी सरकार-आपके द्वार' का आयोजन रहली में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष के वहां पहुंचने से हलचल मच गई। वह बिन बुलाए ही मंच पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि, 'हम मुख्यमंत्री से कम थोड़ी ही है. -वो 144 के विधायक है और हम 108 विधायको के नेता है। मेरे क्षेत्र की जनता हें उसकी तकलीफे में हमेशा सुनता रहा हूँ इस कार्यक्रम में इस वजह से आया की जनता के साथ न्याय हो सके। आपकी सरकार आपके द्वार का यह कार्यक्रम रहली विधान सभा के छिरारी गाँव में सम्पन्न हुआ जहाँ इस कार्यक्रम में आरोप लगे की इसका कोई प्रचार प्रसार नहीं हुआ है। कुल मिलाकर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोपाल भार्गव की मौजूदगी और उनके बयान से सियासत गर्म हो गई।