दुद्धी कस्बे में छठ की तैयारियां जोरों पर घाट की सफाई में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा



दुद्धी-कस्बे से सटे गांव खजुरी स्थित ठेमा नदी शिव  मंदिर पर वर्षो से चली आ रही डाला छठ की तैयारियों में बुधवार  को सुबह दर्जनों युवाओ ने हाथ बढ़ाये और खुद फावड़ा व झाड़ू ले कर साफ सफाई में जूट गए। ठेमा नदी के  जल धारा में सैकड़ो महिलाओ द्वारा छठ पूजा का व्रत प्रति वर्ष होता आ रहा है व्रतधारी महिलाओ के लिए सरोवर घाट की साफसफाई, सुस्सजित व मन्दिर के रंगरोगन का कार्य शुरू कराया गया जिसमें युवाओ ने साफसफाई पूरे दिन किया साथ जेसीबी के द्वारा छठ घाट के समतलीकरण के कार्य को कराया गया साथ ही सरोवर की साफ सफाई भी की गई साफसफाई के दौरान दर्जनों युवकों ने सरोवर में जा कर कूड़े ,घास इत्यादि को बाहर निकाला जिससे स्वच्छता बनी रही दीपक गुप्ता युवा समाज सेवी   ने बताया कि इस बार छठ का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक माहौल में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है  साथ ही छठ घाट को सुस्सजित व व्यवस्थित रखने के लिए टेंट व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष करीब 200 व्रतधारी महिलाये गांव की घाट पर आएंगी।बतादे कि प्रकृति उपासना आस्था विश्वास के पर्व डाला छठ पर्व का रंग बाजारों पर चढ़ने लगा है। छठी मइया के गीतों के साथ ही लोग इसकी तैयारी में पूरे मनोयोग से जुट गये हैं। सूर्य षष्ठी के चार दिनी इस महापर्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में लोग काफी उत्साहित हैं। कोई छठ घाट की सफाई करते तो कोई जलाशयों की सफाई करता नजर आ रहा है। गुरुवार से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय इस छठ की शुरुआत होगी।

  इस बीच छठ पूजा सेवा समिति खजुरी सभी युवा कायकर्ता मौजूद
सूर्यमणि गुप्ता ,
दीपक शर्मा ,सोनू कुमार शर्मा ,मुकेश गुप्ता , चन्दन कुमार , राहुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता , छोटू शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा, रिशु शर्मा, सोनू शर्मा दीपक शर्मा, कन्हैया शर्मा, राजेन्द्र अग्रहरि, दिनेश शर्मा ,सगम गुप्ता,सोनू शर्मा, नीतीश गुप्ता, उमेश शर्मा वह समस्त ग्राम वासी