नोएडा के सेक्टर 74 में यहां लगनी चाहिए लाल बत्ती शैलेंद्र वर्णवाल


मध्य नोएडा के सबसे व्यस्ततम चौराहा नॉर्थ आई चौराहा सेक्टर 74 में है भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि आज उन्होंने  प्राधिकरण के सीईओ  नोएडा प्राधिकरण एवं ट्रैफिक पुलिस को यहां के ट्रैफिक की हालात पर ट्वीट किया एवं फोटो भेजकर हालात की जानकारी दी तथा लाल बत्ती शीघ्र लगाने की मांग की l इस चौराहे से  सेवन एक्स सोसाइटी के अलावा सोरखा, सर्फाबाद एवं अन्य सेक्टरों से हजारों की संख्या में गाड़ियां ऑटो स्कूटी साइकिल गुजरती हैंl, इस चौराहे पर लाल बत्ती अभी तक नहीं लगी है जिससे कि ट्रैफिक जाम हो जाता है एवं नित्य प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। यहां के स्थानीय लोग सालों से लाल बत्ती की मांग कर रहे हैं lपरंतु प्राधिकरण के अधिकारी ,ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मांग को अनसुना कर रहे हैं l हद तो यह हो गई कि यहां पर लाल बत्ती लगाने के बजाय इस चौराहे पर कमर्शियल विज्ञापन लगा दिए गए हैं l इस चौराहे पर कभी भी ट्रैफिक पुलिस या सामान्य पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित करते हुए नहीं दिखती है l, इस सेक्टरों से करोड़ों की रिवेन्यू शासन प्रशासन को जाता है lलेकिन यहां के रहने वाले लाखों लोगों की जानमाल के रक्षा के लिए प्राधिकरण एवं शासन के द्वारा एक लाल बत्ती तक भी नहीं लगाई गई l
इस चौराहे पर राहगीरी कार्यक्रम के दौरान डीएम साहब एवं प्राधिकरण के आला अधिकारियों का आगमन हुआ था l, उन्होंने उस समय यहां पर रेड लाइट लगाने की बात स्वीकार कर ली थी परंतु अभी तक लाल बत्ती नहीं लगा बल्कि उसके जगह कमर्शियल विज्ञापन लगा कर प्राधिकरण / शासन प्रशासन  अपनी कमाई कर रहा है l
शैलेंद्र वर्णवाल
अध्यक्ष
भारत जागरूक नागरिक संगठन
9891167773