इन खाद्य संस्थानों से खाद्य सामग्री खरीदते हुए रहे सावधान इन के नमूने हुए फेल




*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से इन खाद्य संस्थानों से खाद्य सामग्री खरीदते हुए सतर्कता बरतें, नमूने हुए फेल देखें संस्थानों की रिपोर्ट आम जनमानस को नवरात्रि के पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य पदार्थों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था । इस अभियान के दौरान संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें पेटीएम  परिसर सेक्टर 6 में स्थित कैंटीन से संग्रहित किया गया पनीर मसाला अधोमानक पाया गया। इसके अतिरिक्त ग्रैंड वेनिस ग्रेटर नोएडा में स्थित फ्यूचर रिटेल लिमिटेड से संग्रहित चिप्स और ब्रिज बनाना चिप्स की पैकिंग में नियमों का उल्लंघन पाए जाने के कारण मिथ्यछाप  घोषित किया गया है ।इसके अतिरिक्त सेक्टर 104 नोएडा स्थित गुलाब वाला स्वीट से संग्रहित बेसन के लड्डू को मानक के अनुरूप ना पाए जाने पर अधोमानक घोषित किया गया है । इन सभी के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में अर्थदंड हेतु वाद योजन की प्रक्रिया की जा रही है। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर*