दुद्धी भाऊराव राव देवसर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन



दुद्धी : भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में आज 22 नवंबर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक छात्र संघ चुनाव 2019-20 के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया !प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार के सफल दिशा निर्देशन के परिणाम स्वरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ हरिओम वर्मा और डॉ विवेकानन्द के समक्ष कुल 20 पर्चा जमा हुआ। जिसमे अध्यक्ष -5 ,उपाध्यक्ष - 3 , महामंत्री - 4,पुस्तकालय मंत्री - 2, कला संकाय - 2, वाणिज्य संकाय - 2 और विज्ञान संकाय - 2 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ रामजीत यादव अनुशासन मण्डल समिति के साथ 10 बजे से 4 बजे तक सक्रिय रहे। नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह अपने सहयोगियों के साथ बने रहे ! उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।

वही दूसरी तरफ छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों ने अपने अपने  समर्थको के साथ रोड शो करते हुए दुद्धी नगर के हर गली, चौराहे से होते हुए दुद्धी महाविद्यालय पहुंच अपना अपना पर्चा दाखिल किया !

आपको बताते चले की 21 नवंबर को कुल 23 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी जिसमे आज 20 नामांकन पत्र जमा हुआ,

23 नवंबर को 10 बजे से 1 बजे तक जमा किये गए नामांकन पत्रों की जांच होगी 23 नवंबर को ही 1 बजे के बाद वैध नामांकन पत्रों की घोषणा कर दी जाएगी