दुद्धी में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बाल खिलाड़ियों का रहा दबदबा



जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहा दुद्धी का दबदबा, बाल खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा शनिवार का दिन यूँ तो शक्ति के देवता बजरंगबली का माना जाता है पर आज लगा जैसे वही बजरंगबली का आशीर्वाद दुद्धी के बाल खिलाड़ियों के सर चढ़ कर खूब बोला। मौका था रॉबर्ट्सगंज में आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का और पूरे दिन आज दुद्धी के जियालों ने अपने दमखम से खूब वाहवाही बटोरी।आइए अब एक नज़र डालते हैं खेलों में दुद्धी की भूमिका पर -- 50 मी0 फाइनल दौड़ में प्रीतम (प्रथम स्थान),उमेश (द्वितीय)।100 मी0 दौड़ में प्रीतम (प्रथम),उमेश (द्वितीय), 200 मी0दौड़ में प्रीतम (द्वितीय)। बालिका वर्ग में 50 मी0 दौड़ में माही (प्रथम), मानमती(द्वितीय)। 100 मी0 दौड़ में माही(द्वितीय), मानमती (तृतीय) स्थान पर रहे। और जिले में प्रीतम कुमार को चैंपियन घोषित किया गया।जो अत्यंत हर्ष का विषय है। इन उपलब्धियों के पीछे खिलाड़ियों को तराशने वाले सभी खेल शिक्षकों का खास योगदान है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। दुद्धी के सभी खेल शिक्षकों ने जमकर पसीना बहाया था तब जाकर ये सुनहरा परिणाम मिला। इस मौके पर दिवंगत खेल शिक्षक स्व0 आनंद तिवारी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जो अपनी कर्मठता व खेल के प्रति समर्पण के लिए आज भी सुविख्यात हैं।यह उपलब्धि उनके लिए एक श्रद्धांजलि ही है।
*खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी शुभकामनाएं व जताया खेल शिक्षकों के प्रति आभार*--- इस मौके पर श्री आलोक कुमार(खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी) ने सभी विजयी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दिया व कहा कि इन प्रतिभाओं को तराशने वाले दुद्धी के सभी खेल शिक्षकों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ।जितनी कठिन परिश्रम व निष्ठा के साथ खेल शिक्षकों ने अपना श्रेष्ठ परिणाम दिया है वह प्रशंसनीय है।साथ ही मैं उम्मीद प्रकट करता हूं कि कल के दिन उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में भी दुद्धी का नाम अव्वल रहेगा।