पूर्व सैनिक समाज सेवक दिवाकर द्विवेदी की सराहनीय पहल



रीवा जिले के बहुरीबाध के रहने बाले दिवाकर द्विवेदी  (पूर्व सैनिक)  के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे है नशे के खिलाफ़ एक अभियान चला कर गाव कस्बो में जा जा कर युवाओ को नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे है आज दिनाक 11/11/019 को रीवा जिले ग्राम शाहपुर में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के बारे मे बताया तथा सेना और पुलिस भर्ती हेतु जो बच्चे तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया गया है साथ बच्चो को कुछ टिप्स भी सिखाए गए फिजिकल एक्सरसाइज़ कराया गया जिससे युवा अपने मिसन मे आगे बढ़े तथा जिले व अपने माता पिता व गाव  नाम रोशन करे। पूर्व सैनिक दिवाकर द्विवेदी से इस पहल के बारे में जानकारी ली गई तो उन्हों ने बताया की रीवा जिले के युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते गलत राह पर चले जा रहे जिनको इस अंधकार से वाहर निकालने के लिए मेरे द्वारा यह अभियान चलाया गया है जिससे हम युवाओ को इस दल दल से बाहर निकाल कर अच्छा नागरिक बना सके जिससे अपने समाज समाज माता पिता का नाम रोशन करें।