पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बिहार पुर चांदनी क्षेत्र में हाथी के आतंक से प्रभावित पीड़ितों से की मुलाकात



बिहारपुर   सूरजपुर जिले के बिहारपुर  चांदनी क्षेत्र में जंगली हाथियों ने 16 घंटे में दो ग्रामीणों की मौत का घाट उतार दिया था। एवं कई ग्रामीणों के फसलों को रौंद क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने पीड़ित मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटनास्थल मोहरसोप,पासल का जायजा लिया तथा वन विभाग को शीघ्र आर्थिक सहायता एवं फसल क्षति का मुआवजा दिलाने बात कही एवं ग्रामीणों को हाथियों से दूर सुरक्षित रहने को कहा। इस दौरान उपस्थित अवध कुमार पाठक,बलराम सोनी, रामपाल जायसवाल,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी, रामेश्वर बैंस, कालीचरण काशी, प्रवीण गुर्जर, संतोष सिंह, केशव सिंह, शिवचरण काशी, रामकृपाल तिवारी, मान प्रसाद बैंस, रामविलास तिवारी, श्याम कार्तिक जायसवाल, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।