सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर युवक मंगल दल की बैठक संपन्न


सोनभद्र -सप्तदिवसिय संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ व कथा को लेकर घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के डीहबाबा मंदिर प्रांगण में युवक मंगल दल की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी व युवक मंगल दल के संरक्षक व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव ने संगठन के सदस्यों व ग्रामीणों की टीम गठित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि अधिक से अधिक लोग कथा में उपस्थित हो और इस ज्ञानमय कथा का आनंद लें।सभी सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया।आयोजन समिति के सदस्य जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित,आलोक मिश्रा व नीतीश चतुर्वेदी,मुकेश द्विवेदी ने कहा तीस नवम्बर को कलश यात्रा होनी है जिसके लिए महिला मंगल दल की टीम गठित कर दी गई है और गांव के युवतियों व महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है।मुख्य यजमान प्रेमनाथ उपाध्याय व संरक्षक मण्डल के सदस्य विजय मिश्रा,छविनाथ पटेल,शिवशंकर निषाद,रमेश पाल,प्रमोद गिरी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमेश पटेल ने कहा कि यह हमारा शौभाग्य है कि बाल व्यास आराधना शास्त्री जी के द्वारा हमारे गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा किया।श्री तिवारी व श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे कर उनत्तीस नवम्बर तक पूरी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया।उक्त अवसर पर अशोक पटेल,दिनेश,अर्जुन शर्मा,रवि यादव,गनेश यादव,दिलीप पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।