सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा



भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह पर संगोष्टी हुई जिसमें लोगों से अपील अपील की गई की यातायात नियमो का पालन करे। नगर के मार्कंडेश्वर तिराहे पर भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी की मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्षा सरिता वर्मा ने कहा कि सड़क पर चलते समय बाइक तथा कार चलाते समय सभी कागजात लेकर चलना चाहिए सीटबेल्ट हेलमेट जरूरी लगाकर चले ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है वही कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा की 18 वर्ष से पहले बाइक न चलाये ओवर टेक करते समय सावधानी बरतें  यातायात के नियमों का पालन करें  इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विजय रावत भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया सचिब अमरेंद्र दुबे नरेंद्र दुबे प्रह्लाद कौशल विज्ञान  सीरौठिया शिव प्रसाद निरजंन सन्तोष तिवारी ब्रजवल्लभ सिंह सेंगर,विजय अग्रवाल राजीव रेजा, राम शंकर छानी, ओम प्रकाश अग्रवाल संचालन राजेन्द्र द्विवेदी ने किया।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*