किसानों पर अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा -भूपेंद्र जादौन



आज दिनांक 5 नवंबर 2019 को आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण पर किसान अस्तित्व बचाओ आंदोलन को अपना समर्थन दिया

        इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा आम आदमी पार्टी गोतम बुद्ध नगर में किसानों के साथ खड़ी है नोएडा ग्रेटर नोएडा कहीं भी किसान का शोषण होगा तो वहां आम आदमी पार्टी किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। आम आदमी पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन से माँग की  किसानों पर लगाये गये मुकदमे वापिस लिये जाये और किसानों की आबादी जहां जैसी है उसे दिल्ली की तर्ज पर नियमित किया जाए क्योंकि यह 10 लाख लोंगों की छत से जुड़ा मामला है  किसानों के 10%भूमि,64 % मुआवजा की समस्या जोकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा खड़ी की गई समस्या है उसका शीघ्रता से समाधान किया जाए यदि प्राधिकरण किसानों की उक्त समस्याओं का निवारण नहीं करता तो आम आदमी पार्टी भविष्य में भी किसानों के साथ आंदोलन करती रहेगी।
     
               धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सी एम चौहान ने आरोप लगया कि प्राधिकरण को अपना दोहरा रवैया छोड़कर किसानों के 2011 किसान कोटे के आवासीय भूखण्ड को किसानों को न दे कर उक्त भूमि को कुछ बड़े व्यापारियों और बिल्डरों को बेच दिया जिससे यह सिद्ध होता है की नोएडा प्राधिकार कुछ बड़े व्यापारियों और बिल्डरों से मिला हुआ है और उन्हें फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है प्राधिकरण अपने इस दोहरे रवैया को बदलें और किसानों की सभी समस्याओं का निवारण करें।

       जिला सचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे जिले में किसानों समस्याओं को लेकर भविष्य में आंदोलन करेगी और किसानों को न्याय दिलायेगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी के ओमवीर सिंह जिलाध्यक्ष बागपत,दिलदार अंसारी,प्रशान्त रावत,राहुल सेठ,उर्वशी,जय किसान,जबर सिंह कैंतुरा,राजकुमार,अजय कुमार,केशव उपाध्यय,संजय कुमार,अब्दुल माजिद,प्रदीप सुनाईया,आसिफ,अविनाश, विवेक व शाकिब सहित पार्टी तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।