विज्ञान व कॉमर्स पाठ्यक्रम की जल्द मिलेगी सौगात -अमित द्विवेदी



सिंगरौली-मध्य प्रदेस कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कन्या महाविद्यालय बैढऩ मे अध्ययन करने वाले छात्राओं के लिये विज्ञान व  कामर्स नवीन पाठ्यक्रम चालू कराने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करते हुये नवीन पाठ्यक्रम की सौगात दिलाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने  मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिख कर जिले की बैढऩ मुख्यालय में संचालित कन्या महाविद्यालय में  सिर्फ अभी कला संकाय से सम्बंधित कोर्स ही चलते हैं जबकि इन महाविद्यालयो के भवन में पर्याप्त कमरे तथा अन्य सारी सुविधाएं है। यह सब जानकारी बताते हुए कहा कि इन कॉलेज में नवीन कोर्स वाणिज्य एवं विज्ञान प्रारंभ करने से युवा बालिका वर्ग को लाभ होगा। उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुये मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभाग को  निर्देश किया है उम्मीद है कि जल्द ही वाणिज्य एवं विज्ञान से सम्बंधित कोर्सो को प्रारंभ किया  जायेगा। प्रदेश सचिव  अमित द्विवेदी के इस प्रयास से शिक्षा के क्षेत्र में जिले के युवा वर्ग को लाभ मिलेगा।