रात में महिलाओं को नहीं मिल रही हो टैक्सी तो डायल करें 112 पुलिस की गाड़ी पहुंचाएगी घर



देशभर में महिला सुरक्षा की आवाज को लेकर अब उसमें यूपी सरकार भी शामिल होती दिख रही है, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, योगी सरकार का कहना है कि रात के 09:00 बजे के बाद अगर किसी भी महिला को घर जाने के लिए टैक्सी नहीं मिल रही या और कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है तो डाॅयल 112 पर काॅल कर महिला अपनी परेशानी बता सकती है।पुलिस तत्काल महिला को सुरक्षित उसके घर तक बिना देरी किये पहुंचाने का काम करेगी।

इस संबंध में सरकार द्वारा आदेश होने के बाद एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने पुलिस को ऐसी कॉल को गंभीरता से लेने और मदद के लिए तुरंत पहुंचने का आदेश जारी किया है, एडीजी रेंज ने जारी आदेश में बताया कि ऐसे मामलों को पुलिस गंभीरता से ले और मदद के लिए तत्काल पहुंचे।महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब डाॅयल 112 को और बेहतर किया गया है।महिला केवल कोई अपराध होने पर ही 112 डाॅयल नहीं कर सकेगी बल्कि अगर रात के 09:00 बजे के बाद टैक्सी नहीं मिलती है या वह कहीं सुनसान जगह पर है और उसे घर पहुंचना है तो उसे 112 डाॅयल करना होगा।

पुलिस विभाग का मानना है कि इस व्यवस्था से सबसे अधिक फायदा कामकाजी महिलाओं को मिलेगा।यदि किसी भी महिला, छात्रा को जरूरत महसूस हो तो पुलिस से मदद मांगें,पुलिस तत्काल पहुंचेगी।उनको साधन मिलने में देरी होने पर पुलिस मदद को आ सकेगी।