लोकगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में 40 मीणावाटी कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां



राजस्थान: सवाई माधोपुर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) बौंली उपखंड क्षेत्र की गालद ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं लाडौता गांव के मध्य स्थित के सुप्रसिद्ध एदलकी बालाजी मंदिर परिसर  में राजस्थानी लोकगीत  प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनराज लाडौता ने बताया कि दीप्रभु की जोड़ी के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। जबकि किसान सभा सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष कान जी मीणा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। राजस्थानी लोकगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में 40 मीणावाटी कलाकारों भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों का किसान सभा जिला अध्यक्ष कहानी मीणा एवं उनके सहयोगी द्वारा माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत- सत्कार किया गया। तत्पश्चात 40 मीणावाटी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में एक से एक मनमोहक एवं रोचक प्रस्तुतियां दी गई जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी जिसमें आसपास के ग्रामीण एवं दूर-दराज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। 40 मीणावाटी कलाकारों में सुरेश सोनंदा, कालू देवता, कानाराम थड़ी, रामप्रसाद समेल, दिलखुश खाट, सीता खानपुर, अनीता मीणा ( टिक टॉक) आदि ने जहां अपनी गायकी का जादू लोगों पर बिखेरा वहीं घमंडी डांसर, नरेश डांसर हरकेश डांसर जीतू डांसर ने मनमोहक नृत्य के बलबूते लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पूरन चैनपुरा, महेंद्र फुलवाड़ा, लोकेश कोंडली, मनराज पढ़ाना, धारा सिंह जोलंदा मुकेश भाडौती एवं दिनेश चक्रधरी आदि आयोजक मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे। पूरन चैनपुरा ने बताया कि राजस्थानी लोकगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध एदलकी बालाजी मंदिर के प्रांगण में आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों जिनमें स्त्री पुरुष बाल - वृद्ध सभी शामिल है, ने भारी संख्या में भाग लिया । राजस्थानी लोकगीत प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को दिन भर चला।