राजस्थान के किशनगढ़ में शिक्षक संघ का 58 वा प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन शुक्रवार को संपन्न




किशनगढ़। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) राजस्थान  शिक्षक संघ (शेखावत) का 58 वां प्रांतीय शैक्षिक अधिवेश शुक्रवार को  के.डी. जैन पब्लिक स्कूल, किशनगढ़ के सभागार में विधिवत रुप से शुरू हुआ। किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में प्रान्तीय अधिवेशन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । जबकि भूतपूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया(किशनगढ़), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा( किशनगढ़), शिक्षक संघ (राधाकृष्णन)  प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी एवं राजस्थान यूथ फेडरेशन  प्रदेश सचिव नरेंद्र आचार्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे । सम्मेलन संयोजक एवं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत अजमेर के जिलाध्यक्ष  गणेश जांगिड़ ने आगंतुक अतिथियों एवं संभागी शिक्षकों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया । अधिवेशन के मुख्य वक्ता के तौर पर अतुल कुमार अंजान ने अपनी वार्ता में भारतवर्ष के गौरवपूर्ण इतिहास से लेकर वर्तमान समय में शिक्षा के स्वरूप एवं सरकारों के द्वारा शिक्षा की रीति - नीति से जुड़ी योजना पर प्रकाश डालते हुए संभागीयों से लंबी एवं उपयोगी वार्ता की। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा मिलनी चाहिए तथा  शिक्षक समुदाय को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करते हुए ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए । मुख्य अतिथि विधायक सुरेश टांक ने बदलते परिवेश में शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समाज को शिक्षित करने की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने की अपिल की । टांक ने अधिवेशन के प्रस्ताव सत्र के माध्यम से संकलित शिक्षक समस्याओं को शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने एवं विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षकों की प्रमुख मांगों को उठाने का वादा भी किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने आने वाले समय में शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का पुरजोर आह्वान किया । कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप चतुर्वेदी ने संगठन के इतिहास पर महत्ति प्रकाश डाला। इसी दौरान सम्मेलन में राधाकृष्णन संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने आने वाले समय में शिक्षक हितों की पैरवी शेखावत  संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में  साथ मिलकर एक झंडे के नीचे करने की घोषणा की । सम्मेलन को राजस्थान यूथ फेडरेशन के सचिव नरेंद्र आचार्य ने भी संबोधित किया ।   इस अवसर पर संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में गोपाल वर्मा व प्रभु लाल वैष्णव  सहित प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा का संगठन में उनके लम्बे संघर्षरत अमूल्य योगदान के लिए मुख्य अतिथि  विधायक टांक के साथ- साथ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से विशाल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । महामंत्री मोहम्मद आरिफ खान ने अतिथियों एवं प्रदेशभर से आए संभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य वर्तिका शर्मा एवं त्रिलोक चंद यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दो दिवसीय अधिवेशन के द्वितीय दिवस शनिवार को  खुला अधिवेशन एवं प्रस्ताव सत्र के माध्यम से शिक्षकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर पदाधिकारियों द्वारा मांग पत्र तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर  रेसला के जिलाध्यक्ष  गोविंद सिंह चौहान, त्रिलोक कीलका, माँगी लाल बुडिया, सुरेश पारीक, दामोदर शर्मा सहित संघ के दर्जन भर वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। रजिस्ट्रेशन प्रभारी दुर्गेश सिंहल ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम दिवस तकरीबन 1500 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मेलन में अपनी हिस्सेदारी निभाई।संघ सदस्य दीपचंद ने बताया कि कार्यक्रम में आगंतुक सभी अतिथियों एवं संभागी शिक्षकों को पेन-डायरी के साथ-साथ बैग एवं अधिवेशन स्मारिका स्मृति स्वरूप प्रदान की गई ।  किशनगढ़ उपशाखा अध्यक्ष रविंद्र दोसाया एवं संघके प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह भाटी के नेतृत्व में संघ पदाधिकारी योगेश शर्मा, श्योजी राम जाट, मनोज शर्मा, दुर्गेश सिंहल, एवं  दीपचंद सहित आयोजक मंडल के समस्त समिति सदस्यों ने टीम भावना से पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।।