8 जनवरी 2020 को श्रम संगठनों की होने वाली हड़ताल की रणनीति को लेकर सूरजपुर व नोएडा में बैठक संपन्न



ग़ेटर नोएडा,  केंद्रीय श्रम संगठनों, औधोगिक फेडरेशन व कर्मचारियों के संगठनों के संयुक्त  आह्वान पर 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल को जनपद गौतम बुद्ध नगर में सफल बनाने के लिए रविवार 8 दिसंबर 2019 को सूरजपुर पार्क ग्रेटर नोएडा में इंटक, एचएमएस, सीटू,  यूटीयूसी,  यूपीएलएफ, टीयूसीआई, भारतीय मजदूर यूनियन, नोएडा कामगार महासंघ, आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन व बैंक, दूरसंचार, बीमा, दूर संचार, बीमा, डाक, बिजली, रोडवेज, एवं  सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों की यूनियन/ फैडरेशन के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कन्वेंशन हुआ। कन्वेशन की शुरुआत उन्नाव की बेटी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई।
 कन्वेंशन में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए 8 जनवरी 2020 को पूरे जिले का चक्का जाम हड़ताल करने और पूरे जिले में व्यापक जन जागरण अभियान के तहत कई बड़े कार्यक्रम करने का प्रस्ताव पारित किए गए कन्वेंशन को ट्रेड यूनियन नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, उदय चंद्र झा, रामसागर, कपिल, आर पी सिंह, सुधीर त्यागी, अमर सिंह, एसएन पांडे, रजनीश शर्मा, सुनील शाही, मुकेश राघव, सुनील कुमार, अमीचंद, राम स्वार्थ, अजीत, सिकन्दर आदि ने सम्बोधित किया। कन्वेशन की अध्यक्षता कामरेड अमर सिंह और संचालन रामसागर ने किया ।

गंगेश्वर दत्त शर्मा
जिलाध्यक्ष
सीटू गौतमबुध्दनगर
9811595701