सवाई माधोपुर में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन



सवाई माधोपुर। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गांव कंवरपुरा में शनिवार को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा गठित समितियों तथा पार्थ फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजित किया गया। किसान सम्मेलन में तकरीबन 75 गांवों के 1100 किसान शामिल हुए, जिनके द्वारा अपनी फसलों की पैदावार के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने खेती के लिए अनुदान पर दिए जा रहे सामानों के बारे मेें जानकारी देते  हुए किसानों को योजना का लाभ लेने की  भी बात कही गई। कृषि एवं फसलों के  साथ ही सम्मेलन में  पशुपालन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।  किसान सम्मेलन की शुरुआत रिलायंस टीम के लीडर विक्रम सिंह ने फाउंडेशन की ओर से करवाए गए खेती व गांव के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए  बताया कि रिलायंस की ओर से पिछले कई सालों से किसानों को खेती में बेहतर पैदावार के साथ उनका माल (फसल) अच्छे भाव में बिके, इसके लिए केंद्रों पर उनकी फसलों को पहुंचाने की कार्रवाई की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है लेकिन कई बार जागरूकता के अभाव में किसान उनका लाभ नहीं उठा पाता है ऐसे में किसान ने जो समितियों का गठन किया है, उससे किसानों को बहुत फायदा पहुंचेगा ।कृषि पर्यवेक्षक शक्ति सिंह मीणा ने भी उपस्थित किसानों को विभागीय जानकारी प्रदान करते हुए  जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। रॉयल विजन भीलवाड़ा के अर्जुन सिंह ने वर्मी कंपोस्ट, एजोला, केसर गंदा का उत्पादन कर पशु स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पुरुष किसानों के साथ साथ महिला किसान भारी संख्या में शामिल हुई।