गांव के लिए लाभदायक सिद्ध होगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर



राजस्थान: किशनगढ़, राजस्थान।  ( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ के तत्वावधान में जाट विश्राम स्थली सुरसुरा में आयोज्य 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में रविवार को ( नवम दिवस ) गीता चौधरी  पुलिस उपाधीक्षक किशनगढ़ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रशिक्षणार्थियों के बीच उपस्थित थी । मुख्य अतिथि के रुप में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होते  हुए चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां लड़कियां या महिलाएं लड़कों या पुरुषों से कहीं पीछे हो, आवश्यकता केवल अपने आप में आत्मविश्वास जगाने की है। उन्होंने यह भी कहा कि ,यह प्रशिक्षण बालिकाओं के  लिए अवश्य ही लाभदायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिविर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य किरण बारहठ ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत वीरांगनाओं का देश है, महारानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही महिलाएं युद्ध कला में निपुण थी, और वक्त पड़ने पर उन्होंने दुश्मनों को करारी मात भी दी। उन्होंने कहा कि आत्म सम्मान के लिए जरूरी है, कि महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर(तरीके) आने चाहिए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए  ही यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । शिविर सहयोगी श्योजी राम जाट ने भी संभागीयों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षु दक्ष प्रशिक्षक शिविर में से सीखे हुए ज्ञान को स्कूल में जाकर बालिकाओं को सिखाएं जिससे बालिकाएं बदलते हुए परिदृश्य तथा बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं से खुद ही मुकाबला कर आत्मारक्षा कर सके व खुद को साबित भी। इस अवसर पर कई महिला संभागीयों ने भी अपने-अपने विचार व अनुभव पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष शेयर  किए ।संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर के नवम दिवस रविवार को पंच किक, शिक्षा के साथ बालिकाओं को जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचाव के तरीकों में शामिल चाकू व डंडे से हमला होने , हाथ पकड़ने, बाल पकड़ने एवं पीछे से अचानक पकड़ने आदि पर बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रशिक्षण में महिला एवं बाल अधिकारों, पोक्सो एक्ट से संबंधित विषयों पर भी वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। प्रथम सत्र में योग गुरु कानाराम चौधरी द्वारा जहां संभागीयों को योगा एवं प्राणायाम की सीख दी गई। वहीं गीता जड़िया व आलोक शर्मा ने भी व्यायाम के कई टिप्स पूर्व दिवस सीखे गए ज्ञान का पूर्वाभ्यास करवाया। शिविर सह प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि शिविर में आमंत्रित 145 संभागीयों में से 143  अपनी उपस्थिति प्रशिक्षण स्थल पर दे रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में भावना कंवर, अंजू बलौदा, अर्चना मीणा, मीनाक्षी वर्मा एवं करुणा मीणा आदि द्वारा दक्ष प्रशिक्षक के रूप में संभागीयों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति प्रेमचंद शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी सुरेश कुमार वैष्णव, आलोक शर्मा, ईश्वरलाल मालाकार, व सतीश कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित थे।