राजस्थान के किशनगढ़ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब ने गरीब बच्चों को बांटे सर्दी के कपड़े



किशनगढ़। (रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा) किशनगढ़ ब्लाक अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय चूदंड़ी में सामाजिक सरोकार के तहत लाॅयंस क्लब किशनगढ़ ( क्लासिक) की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत अत्यंत गरीब एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया। संस्था प्रधान बंशी लाल यादव ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 48 निर्धन छात्र-छात्राओं को क्लब द्वारा ऊनी स्वेटर के साथ - साथ पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। इसके अलावा विद्यालय हेतु एक डाॅयस सेट( लेक्चर स्टैंड)  भी क्लब द्वारा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब किशनगढ़ (क्लासिक) की और से क्लब के सचिव लाॅयन रमाकांत काबरा एवं पूर्व जोन  चेयरपर्सन लाॅयन राकेश ओसवाल तथा संयोजक लॉयन जितेंद्र पहाड़िया आदि उपस्थित थे। राकेश ओसवाल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं  अध्यापकों तथा उपस्थित ग्रामीणों को क्लब की संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथि पाटन ग्राम पंचायत सरपंच गणपत लाल यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य गोग सिंह राजपूत, सुभाष शर्मा, नंदलाल जाट, रमेश चंद सुनारिया, रामजी लाल बैरवा, सुनीता सियानी, सुनीता हेड़ा एवं सीमा महेश्वरी सहित दर्जनों ग्रामीण व सैकड़ों विद्यार्थी भी उपस्थित थे।