भाजपा ने सौंपी बीएल मथुरिया को सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष की कमान



माधोपुर ।(रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा डॉ. भरत लाल मथुरिया को सवाई माधोपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशन में प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेंद्र गहलोत ने जिला अध्यक्षों की की जो सूची जारी की है उसमें बीएल मथुरिया का सवाई माधोपुर जिले की पार्टी की कमान सौंपी गई  है।डा. बी एल मथुरिया को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा एवं युवा मोर्चा तथा एबीवीपी कार्यकर्ताओं में खासी खुशी व्याप्त है । बीएल मथुरिया को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाई माधोपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने एवं पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का आभार व्यक्त किया है। सवाई माधोपुर सामान्य  चिकित्सालय में टी बी रोग निवारण केंद्र में जिला क्षय रोग अधिकारी के रूप में अहम रोल अदा करने वाले मथुरिया की गिनती ख्यातनाम डॉक्टरों में होती है। मथुरिया संघ पृष्ठभूमि से आते हैं पूर्व में मथुरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गौरतलब है कि सवाई माधोपुर जिले से जिला अध्यक्ष की दौड़ में तकरीबन 32 लोग शामिल थे ,जिनमें से पार्टी ने डॉक्टर मथुरिया के नाम पर मुहर लगाई है।जिला क्षय रोग अधिकारी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद से ही साकेत नगर सवाई माधोपुर निवासी डॉक्टर मथुरिया राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर मथुरिया गौ सेवक एवं समाजसेवी के रूप में भी जिले में खासी पैठ रखते हैं। बीएल मथुरिया को ऐसे समय में कमान सौंपी गई है जब राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है और भाजपा 365 दिन के कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर उसके द्वारा राज्य में उत्पन्न की गई कुशासन और कुनीतियों के खिलाफ जन आंदोलन मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चला रही है। हर जगह कांग्रेस-नीत  सरकार को जन विरोधी बताकर भाजपा द्वारा कांग्रेस के  खिलाफ धरना- प्रदर्शन कर दौर जारी है। ऐसे में मथुरिया के नेतृत्व मैं पार्टी कौन सी दिशा तय करेगी यह समय ही बता पाएगा।