फिल्म निर्माता-निर्देशक इकबाल दुर्रानी ने जिंदा खत का किया विमोचन




सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में जिंदा ख़त का विमोचन समारोह 29 दिसंबर 2019 समय 11:00 दिन विवेकानंद प्रेक्षागृह रावटसगंज जनपद-सोनभद्र में डॉ रचना तिवारी कवित्री साहित्यकार रावटसगंज सोनभद्र ने मां वनदेवी की असीम अनुकंपा से मेरे पास में काव्य संग्रह जिंदा खत का विमोचन 29 दिसंबर 2019 रविवार को 11:00 बजे दिन में विवेकानन्द प्रेक्षागृह सभागार में सम्पन्न हुआ।
उक्त आयोजन में पधार कर जनपद की एकमात्र महिला साहित्यकार को आप लोगो का स्नेहिल आशीर्वाद मिला। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार/मान्यता प्राप्त पत्रकार जनपद-सोनभद्र, मुख्य अतिथि इक़बाल दुर्रानी (फिल्म निर्माता-निर्देशक, लेखक-मुंबई), अति विशिष्ट अतिथि राम सकल (राज्य सभा सांसद-दिल्ली), विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद चौधरी (समाज सेवी-मिर्जापुर), अशोक पाठक (समाज सेवी-प्रयागराज), अरविन्द मिश्रा (साहित्यकार रा. पुरस्कार प्राप्त-जौनपुर), कैलाश चन्द्र जैन (समाजसेवी-अनपरा), दिग्विजय सिंह (अध्यक्ष न.पं. पिपरी-सोनभद्र) जनपद सोंनभद्र की गौरव, काब्य व साहित्य के क्षेत्र में अनेको पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध कवियत्री डॉ रचना तिवारी की पांचवी पुस्तक "जिंदा खत" का विमोचन आज दिनांक 29 दिसम्बर को विवेकानंद प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, इकबाल दुर्रानी की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति में व वरिष्ठ पत्रकार/ साहित्यकार मिथिलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में व  पत्रकार बड़े भाई भोला नाथ मिश्र  के शानदार कुशल संचालन में बुलंद आगाज से कार्यक्रम सफल हुआ एंव विवेक कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता जिलाध्यक्ष पूर्वांचल मीडिया क्लब जनपद सोनभद्र के साथ सुबह 12 बजे से शूरू होकर शाम 7 बजे समाप्त हुआ।
इस अवसर पर जनपद सोंनभद्र के साहित्य व साहित्यकारों के लिए समर्पित सोंनभद्र के साहित्यकारों की अपनी संस्था "सोन साहित्य संगम" को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  मुख्य अतिथि इकबाल दुर्रानी, अध्यक्ष मिथलेश द्विवेदी व मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था का संयोजक होने के नाते संस्था के इस सम्मान को लेने राकेश शरण मिश्र एडवोकेट को जाना पड़ा। संस्था के इस सम्मान के लिए जो आज हुआ है सोंनभद्र के सभी सम्मानित कवियों का आभार प्रगट करता हूँ जिनके सहयोग और आशीर्वाद से आज संस्था इस मुकाम पर पहुंची है। और मैं दिल की गहराईयों से डॉ रचना तिवारी जी का भी बहुत बहुत आभार प्रगट करता हूँ कि उन्होंने कवि और कविता के लिए समर्पित इस संस्था का सम्मान किया। मैं इस सम्मान को संस्था से जुड़े सभी सम्मानित कवियों को समर्पित करता हूँ। कुछ यादगार पल।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड मिश्र, किशन पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष, संजीव मिश्र महामंत्री, ब्रजेश केशरी, सर्वदानन्द तिवारी, काजी समर नफ़ीस "सैम", अंशुमान पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, आसिफ़ खान, विवेक पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता, प्रमोद गुप्ता, पंकज देव पाण्डेय, आलोक पति तिवारी, अजय गुप्ता, रूबी गुप्ता, नवी अहमद, प्रदीप शर्मा, अनूप तिवारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।