26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 8- 9- 10 बांस बल्ली मार्केट तिराहे पर होगी विशाल जनसभा जन मुद्दों पर होगी व्यापक चर्चा और आंदोलन का होगा ऐलान- गंगेश्वर दत्त शर्मा



नोएडा, झुग्गी झोपड़ी जहां है वहीं पर स्थाई कर मालिकाना हक दो या पुनर्वास कर जगह के बदले जगह दी जाए और जब तक यह नहीं होता है झुग्गी झोपड़ी/ मज़दूर बस्तियों में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाएं दी जाएं उक्त मांग को लेकर शहर में व्यापक अभियान चलाया जाएगा और 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 8-9-10 बांस बल्ली मार्केट तिराहे पर विशाल जनसभा कर बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा यह निर्णय नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच की सेक्टर 9 नोएडा में हुई बैठक में लिया गया।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली सभा में देश की आजादी के आंदोलन में हुए क्रांतिकारी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता को बनाए रखने की शपथ भी ली जाएगी।
बैठक को नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के संयोजक- गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष- रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष- शहाबुद्दीन मंच के वरिष्ठ नेता उपदेश श्रीवास्तव, हारून, दीपक कुमार कनौजिया, वकील, बृजेश राठौर, मुन्ना आलम, जमशेद, ताराचंद गुप्ता, मोहम्मद सलीम, रामकुमार, राम बरन, गोपाल, वीर सिंह, लक्ष्मीचंद, सुरेंद्र कुमार भुरेन्डे, जगमाल आदि ने हिस्सा लिया और अपने अपने विचार व सुझाव रखे।

गंगेश्वर दत शर्मा