गोंडा के इटियाथोक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन



  इटियाथोक गोंडा- आखिर लेखपालों की हड़ताल खत्म हुई लेखपाल लौटे अपने काम पर इसी क्रम में इटियाथोक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें लेखपालों की उपस्थिति दर्ज हुई इस समाधान दिवस में सदर तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें त्वरित निस्तारण के दिए दिशा निर्देश कुल मिलाकर 12 मामले प्रकाश में आए जिसमें से 3 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया शेष बचे हुए मामले को निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया गया समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीनों से जुड़े होते हैं किसी की आबादी की जमीन व किसी दूसरे की जमीन पर कब्जे के मामले प्रकाश में आते है निस्तारण बहुत कम ही होते हैं अधिकतर मामले राजस्व  कर्मियों की लापरवाही व सत्ता पक्ष के दबाव में निस्तारण नहीं हो पाते जिसके कारण थाना दिवस व तहसील दिवस का मतलब दिनोंदिन लोगों के बीच में खत्म होता जा रहा है कुल मिलाकर थाना दिवस एवं तहसील दिवस केवल मजाक बनकर रह गया है यदि प्रशासन वास्तव में मामला निस्तारण के प्रति जागरूक है तो अधिकतर मामले को तटस्थता के साथ निपटाना होगा तभी लोगों के बीच में प्रशासन व सरकार की अच्छी छवि जाएगी अधिकतर मामलों में प्रशासन भी कानून का साथ ना देकर दबंग वा  जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम करता है जिसके कारण आम जनमानस काफी व्यथित रहता है वहीं सरकार व कानून आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए नित्य नए कानून ला रही है लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदे प्रशासन पर दबाव बनाकर उन कानूनों की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हटते हैं कुल मिलाकर थाना दिवस काफी दिनों के बाद आज थाने पर चहल-पहल देखी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर, तहसीलदार पैगाम हैदर ,नायब तहसीलदार ईवेंद्र कुमार , राजस्व कर्मी ,राजस्व निरीक्षक सहित दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।