सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.पी. सिंह ने किया मतदान केंद्रों का अवलोकन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर रिपोर्ट@ चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह ने सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव से एक दिवस पूर्व मलारना डूंगर एवं बौंली पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से भयमुक्त होकर पंचायत चुनाव में निष्पक्ष रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने खिरनी,भाड़ौती, भारजा नदी एवं जोलंदा आदि गांव का दौरा कर व्यवस्थाएं जांची परखी। उन्होने संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया । डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से कहा की प्रशासन  स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह भयमुक्त होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। अगर किसी के द्वारा किसी भी प्रकार से रोका टोकी कि जाए तो प्रशासन एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। नियंत्रण कक्ष पर सूचित करते ही आपको सहायता दी जाएगी। जिला कलेक्टर एस.पी. सिंह ने ग्रामीणों के साथ संवाद कायम करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी लोगों से अपील की। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मिनिमम एष्योर्ड फैसिलिटी सुविधा के संबंध में भी निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की, और संबंधित अधिकारियों को सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु मौके पर ही निर्देश  प्रदान किए।