सस्ता इलाज हमारा उद्देश्य बीके गुप्ता



अनपरा सोनभद्र उर्जान्चल के अनपरा में के के होस्पिटल में बुधवार से मरीजो के लिए आंख के इलाज की सुविधा प्रारम्भ की गई, कार्यक्रम का शुभारंभ एस एच ओ शैलेश राय ने फीता काट कर किया। आंख विशेषज्ञ डॉक्टर बी के गुप्ता ने कहा कि सस्ता इलाज एवम मरीज की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।चुकी आंख अनमोल रत्न है इसके बीना संसार अधेरा है।एनसीएल से सेवानिवृत होने के बाद आम लोगों का आंख का इलाज कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पहुंचाना मेरा उद्देश्य है।पैसे के अभाव में मरीज को सेबा करना भी मेरा मनो इच्छा है।  आयोजक डॉक्टर के के अग्रवाल ने कहा कि छेत्र में अच्छे इलाज की कमी की वजह से लोगो की मांग पर आंख विशेषज्ञ प्रतिदिन मरीजो को देखेंगे जयंत सिंगरौली से रिटायर डॉक्टर लोगो को उचित एवम सस्ता इलाज उपलब्ध करवाएंगे । आंख  के विशेषज्ञ नही होने से लोगो को दूर दराज जाना पड़ता था। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता के सी जैन, विजय प्रताप सिंह, अजित सिंह कंग, लैंको के उप महाप्रबंधक एच आर एस के दुवेदी, आर जी खण्डेलवाल, फिरतु यादव, श्री राम यादव, मिथिलेश सिंह,राजेश यादव,प्रकाश यादव, विजय तिवारी,अशोक कुमार गुप्ता,संजय कुमार वर्मन, राकेश यादव गुडू, भगमनी,सुरेश, हरिश्चंद्र,अशोक,संजय,पूजा, शेवता, सहित अनेक लोग मौजूद रहे आये हुए अतिथियों का स्वागत रेनू अग्रवाल  एवम के के अग्रवाल ने  किया संचालन राम प्रसाद सिंह एवं सन्दीप शर्मा ने किया।