नोएडा में सीटू कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस संविधान की रक्षा करना ही सर्वोच्च देशभक्ति- "गंगेश्वर दत्त शर्मा- जिलाध्यक्ष, सीटू"



नोएडा, 26 जनवरी 2020, 71 वां गणतंत्र दिवस का पर्व सीटू कार्यकर्ताओं ने बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा सीटू कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम की शुरुआत सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव राम सागर, जिला सचिव विनोद कुमार व भरत डेंजर, जिला उपाध्यक्ष लता सिंह, वरिष्ठ सीटू कार्यकर्ता सपना देवी, मंजू राय, धर्मेंद्र गौतम, रामदीन, योगेश वर्मा, सौरभ, मुकेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार द्वारा झंडारोहण व  राष्ट्रगान के साथ हुई वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व और उसके इतिहास को रेखांकित कर आजादी के आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए सीटू की ओर से जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों और बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, निजी करण, भुखमरी तथा सी ए ए,  एनआरसी व एनपीआर तथा श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव आदि के जरिए संविधान और जनतंत्र पर आज हमले किए जा रहे हैं हमलो का विरोध करने वाले सभी लोगों को देशद्रोही, पाकिस्तानी करार दिया जा रहा है और उनके ऊपर सत्ता के सरंक्षण में हमले कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अंग्रेजी राज की तरह निर्दोष लोगों पर पुलिस लाठियां बरसा रही है और उनके ऊपर फर्जी मुकदमे बनाए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में ही पुलिस के उत्पीड़न की घटनाओं में दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में संविधान की रक्षा करना ही सर्वोच्च देशभक्ति है और हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की रक्षा करने का संकल्प लें।