श्रमिकों के बेटियों की शादी का खर्चा उठाएगी सरकार*


कोंच(जालौन)-श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों का विवाह का खर्चा अब सरकार उठाएगी इसके लिए विभाग ने 70 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा है खाना पीना साज सज्जा पर खर्च होने बाली राशि का भार विभाग स्वयं उठाएगा शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने तहसील के लेखपालों के साथ बैठक कर विभाग की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। आगामी 7 मार्च को श्रम विभाग मंडल स्तरीय विवाह सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है हालांकि की अभी यह तय नही हुआ कि किस स्थान पर वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित होंगे श्रम विभाग के अंतर्गत कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा शुरू की गई श्रमिकों की पुत्रियों की विवाह की योजना के बारे में बताते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि जो श्रमिक श्रम विभाग में एक वर्ष पूर्व पंजिकृत हुए है वह अपनी बेटियों का विवाह इस योजना के अंतर्गत करा सकते है योजना में 65 हजार रुपये लाभार्थी के खाते में डाले जायेगे और 5 हजार रुपये के कपड़े दिए जाएंगे विवाह आयोजन पर जो भी खर्चा आएगा वह उनका विभाग खर्च करेगा इस प्रकार एक विवाह का कुल 70 हजार की राशि लाभार्थी को दी जानी है तहसील सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में उन्होंने लेखपालों से कहा कि वह अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों की विवाह योग्य पुत्रियों का आवेदन विभाग में जमा करवा देंगे और इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आगामी 7 मार्च को अधिक विवाह हो सकें इस दौरान नायब तहसीलदार संजय कुमार कैलाश झा मलखान सिंह मुलायम सिंह निरंजन नरेंद्र पटेल सुरेंद्र प्रताप सिंह रामबिहारी देवेंद्र आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट*
*इंजी० असद अहमद*
*छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा*
*बाबूराम पाल सौरभ झा*
*