सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन



चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: किशनगढ़।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ) मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राज्य के उच्च प्राथमिक विद्यालय फलौदा में सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को गरम स्वेटर का वितरण किया गया। संस्था प्रधान जगमाल गुर्जर ने बताया कि समाजसेवी एवं संस्था  निदेशक शंभू सिंह चौरडिया एवं उनकी धर्मपत्नी विमला कुमारी चौरड़िया द्वारा कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत 51 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु फूल बाजू के गर्म स्वेटर अपने हाथों से बांटे गए। सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन के युवा प्रतिनिधि लिटिल जैन द्वारा भी विद्यालय में अध्ययनरत तकरीबन सवा सौ  बालक- बालिकाओं को पेन, पेंसिल, रबड़ एवं अभ्यास पुस्तिकाएं भी वितरित की गई। शिक्षण सहायक सामग्री के अलावा विद्यालय में उपस्थित बच्चों को तिल व गुड़ से बनी मिठाई का भी वितरण किया गया। सेवानिवृत्त अध्यापक गोविंद पाटोदिया द्वारा कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कार्य एवं गतिविधियों तथा सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शंभू सिंह चौरडिया थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारी तिलोनिया के प्रतिनिधि रामेश्वर लाल मौर्य ( व्याख्याता) द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन) समसा चंद्रशेखर शर्मा, सियाराम चौधरी, रुस्तम अली,अध्यापिका पार्वती चौधरी, रुकमणी शर्मा, संगीता मोनिका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शायर    कंवर ,किस्मत कंवर, गांव के गणमान्य जन रामलाल तीतरवाल, करण सिंह दयाराम सहित सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनों अभिभावक भी उपस्थित थे।