जन सेवा समिति द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन



अजमेर।( रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा )जन सेवा समिति , पैन्शनर विभाग देवली एवं कृष्ण गोपाल आयुर्वेदिक धरमार्थ औषधालय कालेड़ा (अजमेर) के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित गया। तहसील परिसर स्थित पेंशन भवन मे आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की विधिवत शरूआत कार्यक्रम के अतिथियों घींसा लाल टेलर एवं प्रहलाद शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान धन्वंतरी  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई।  वैद्य अशोक कुमार तिवाड़ी द्वारा चिकित्सा शिविर में उपस्थित रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई और आयुर्वेदिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोग निवारणार्थ उचित परामर्श प्रदान किया गया। तिवाड़ी ने जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिपडिस्क, गठिया ,कंधे का दर्द , गैस ,कब्ज, एसीडिटी, एलर्जी ,थाइराइड , उच्चरक्तचाप,  पथरी  ,गुप्त रोग , मधुमेह ,ह्दयाघात, पाइल्स ,श्वासरोग ,श्वेतप्रदर ,अनिन्द्रा  व पाइरिया आदि रोगों से ग्रसित तकरीबन 86 रोगियो की जांच कर उचित परामर्श दिया।  उपवैद्य दिनेशकुमार सैन द्वारा जहां चिकित्सा शिविर में रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया, वहीं परिचायक सत्यनारायण भील ने दवा वितरण  में सहायता प्रदान की । शिविर संयोजक कन्हैया लाल लुनीवाल ने बताया की शिविर में जन सेवा समिति अध्यक्ष नवलकिशोर मंगल ,औमप्रकाश दाधिच, सत्यनारायण गोयल, भंवरलाल नायक, रमेशत्रिपाठी, नाथूलाल शर्मा ,सुरेंद्र सिंह शक्तावत, श्याम लाल पारीक,  बाबू लाल जैन, अजय आर्य, राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। इन सभी के द्वारा भी शिविर संचालन में महत्ती सहयोग प्रदान किया।