टोंक जिले की कुल 22 सड़कों के लिए साढ़े 93 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति



टोंक @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा (विशेष संवाददाता) टोंक- सवाई माधोपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने एक बार फिर टोंक जिले को विकास कार्यो की नई सौगात दी है। सांसद जौनपुरिया ने इस बहाने  उपमुंख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में भी घुसपैठ का प्रयास किया है। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सडक़ योजनाअन्तर्गत टोंक जिले के लिए साढ़े 93 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें 22 सडक़ों में से 14 सडक़े डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र की है। सवाई माधोपुर जिले के लिए  बजट स्वीकृति अलग से जारी की गई है। यह केवल टोंक जिले से संबंधित आंकड़े हैं। देखा जाए तो इससे
 पूर्व भी जौनपुरिया टोंक - सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए केन्द्र सरकार से साठ प्रतिशत बजट की स्वीकृति भी जारी करा चुके है। इसके लिए भूमि का आंवटन भी हो चुका है। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रविवार को सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में सडक़ों के लिए केन्द्र सरकार से टोंक जिले की कुल 22 सडक़ों के लिए साढ़े 93 करोड़ रूपयों की स्वीकृति मिली है। पिछली बार भी 2 हजार करोड़ रूपये खर्च कर सडक़े बनवाई गई है। सांसद ने बताया कि इसी तरह मनरेगा योजना में वर्ष 2019-20 में  कुल राशि 106 करोड़ रूपये हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रूपये की राशि भी स्वीकृत हुई है और भूमि का आंवटन भी हो चुका है। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना में टोंक जिले में निःशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए। केन्द्रीय विद्यालय टोंक के नवनिर्माण कार्य के लिए लगभग 11 करोड़ रूपयें स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य जारी है।इसी तरह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में टोंक जिले में 36 करोड़ रूपये की राशि लाभांवितों को बांटी जा चुकी है। उन्होंने अन्य विकास कार्यों एवं लोकसभा से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से भी प्रेस पत्रकारों एवं लोगों को अवगत कराया। और पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के लिए भी सटीक जवाब दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, देवली नगर पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, निवाई नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।