महाशिवरात्रि पर शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर धाम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा (विशेष संवाददाता) जिले के शिवाड़ कस्बे में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के चलते शुक्रवार को श्रद्धालुओं भारी-भरकम भीड़ जुटी। राजकीय अवकाश एवं महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण सवाई माधोपुर जिले के अलावा मेले में जयपुर , टोंक, कोटा एवं दौसा जिला मुख्यालय सहित आसपास के गंगापुर सिटी ,निवाई , लालसोट, केकड़ी, अलीगढ़- उनियारा आदि उपखंड मुख्यालय  से भी शिवभक्त बड़ी संख्या में या पहुंचे। जिसके चलते घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी। वैसे शिवाड़ कस्बे में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व गुरुवार से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शुक्रवार देर रात तक जारी रहा। पुरा शिवाड़ कस्बा एवं घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षेत्र ओम नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। एकबारगी तो ऐसा लगा की यहां भक्तों की भारी भरकम रेलम - पेल के चलते आस्था-श्रद्धा एवं भक्ति की त्रिवेणी बह रही हो। भारी- भीड़ के चलते भोले के दर्शनार्थ लंबी कतारों में लगे पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों एवं मेला परिसर में अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन परम आस्था के ज्वार के चलते श्रद्धालुओं के चेहरे पर किसी प्रकार की शिकन तक नहीं दिखाई दी। बल्कि श्रोता शिव की भक्ति में लीन होकर भोले की आराधना में पूजा अर्चना, भजन संकीर्तन और दुग्ध- जलाभिषेक के साथ-सार शिव-महिमा के गुणगान गाते हुए नजर आए। इस दौरान सुबह, दोपहर एवं सायं काल तथा रात्रि काल को हजारों श्रद्धालुओं ने सहस्त्र घट अभिषेक, रुद्री पाठ, बिल्वपत्र अर्पण एवं महाआरती आदि कार्यक्रमों  में शामिल होकर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। महाशिवरात्रि पर सजी फूल बंगला झांकी के दर्शन पाकर भी श्रोता झूम उठे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कस्बे में स्थित पवित्र सरोवर में भी आस्था की डुबकी लगाई। और शिव आराधना कर मन्नतें मांगी। घुश्मेश्वर मंदिर के गर्भ गृह के पीछे पहाड़ पर स्थित सुरम्य एवं दर्शनीय स्थल का अवलोकन कर भरपूर मनोरंजन का लाभ भी उठाया। इससे पूर्व गुरुवार को घुश्मेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान कस्बे में बैंड- बाजों के साथ भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें हजारों स्त्री पुरुषों एवं बाल- वृद्ध ने भाग लिया। दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सवाई माधोपुर विभाग प्रमुख शिव लहरी, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम,टोंक भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना, टोंक शहर भाजपा अध्यक्ष विष्णु शर्मा, टोंक प्रधान जगदीश प्रसाद, घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, मंत्री किशन पाटोदिया आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रही। पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के चलते 22 फरवरी रविवार को दशहरा मैदान पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया होंगे ,जबकि अध्यक्षता पूर्व मंत्री मदन दिलावर द्वारा की जाएगी।घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कोलकत्ता से सीमा पंडित, दिल्ली से नेहा शिल्पा सोनी, बांदीकुई से रोशनी शर्मा तथा जयपुर से सतीश कुमार सहित कई स्थानीय भजन गायक कलाकार  भी भव्य भजन संध्या में अपने- अपने  सुमधुर भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इसी प्रकार कार्यक्रम की अगली कड़ी में 23 फरवरी को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग होंगे और अध्यक्षता पूर्व विधायक टोंक अजीत मेहता द्वारा की जाएगी। पांच दिवसीय महोत्सव के चलते संपूर्ण शिवाड़ कस्बा शिव रंग में डूबा हुआ है, और प्रमुख मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में भी विशेष सजावट की गई है, जो कि रात्रि काल के दौरान आसमान के तारे और चंद्रमा की तरह शोभायमान दिखाई देती है।