तारनपुर में कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम में झूमे श्रोता


 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थानी लोक संस्कृति के प्रतीक और  ढूंढ़ाण/पचवारा क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा के पोषक पद- दंगल कार्यक्रमों का आयोजन इस बार सवाई माधोपुर/दोसा/टोंक/करौली आदि जिलों के उपखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर हो रहा है। जिसमें विभिन्न गायक कलाकार राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक( अध्यात्म) परंपरा से जुड़े गीत व  पद तथा रचनाएं गा- सुनाकर  जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, वहीं ईश्वर और प्रकृति के प्रति आदर और प्रेम- भाव, सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष सहित वर्तमान राजनैतिक हालातों की बखूबी धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। इन आयोजनों के चलते क्षेत्र में आपसी सद्भाव व प्रेम की भावना भी जागृत हो रही है। क्योंकि इन आयोजनों के चलते जहां लोग एक दूसरे के साथ मिल- बैठकर अपने दुख- दर्द  बांट रहे हैं वहीं पुराने गिले- शिकवे भुला कर एक मंच पर जुट रहें हैं। जो समाज, समुदाय एवं देश हित में कि आगे के लिए एक अच्छा संदेश है। इसी श्रृंखला में मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय तारनपुर में मंगलवार को कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय पद दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप मीणा व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच कमली देवी एवं वार्ड पंचों सहित सैकड़ों ग्रामीणजनों की मौजूदगी भी रही। पद दंगल कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक रचनाओं एवं कथाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समुदाय  का दिल जीत लिया। आयोजन समिति के हुकमकेश  ने बताया कि पद दंगल कार्यक्रम में मेडिया(गायक कलाकार) रामकेश सहजनपुर ने गजानंद महाराज की स्तुति के पश्चात् भगवान विष्णु- गुरुड़ जी एवं धर्म- कर्म से जुड़ी कथाओं का अनुपम बखान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने में कोई कोर- कसर बाकी नहीं छोड़ी । तो मेडिया जगन लाल( डांडा बसेड़ी) ने पद गायन के माध्यम से सीता जी की कथा सुना कर  श्रोताओं को भाव- विभोर होने पर मजबूर कर दिया। इस मौक पद दंगल प्रांगण में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया