जिला अस्पताल के कर्मियों के समर्थन में उतरे आप नेता



 नोएडा जिला अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा के ओ पी डी के बाहर कल से धरने पर बैठे सैकड़ो की संख्या में डेटा एंट्री ऑपरेटर/टाइपिस्ट/तकनीशियन/स्टाफ नर्स/फार्मासिस्ट को जिन्हें पिछले 5 माह से वेतन नही मिला है और 18 फरवरी 2020 को इनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गयी है आज दिनाँक 20 फरवरी को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी इनके धरने को समर्थन देने जिला अस्पताल पहुंचे व इनकी माँगो को सुनकर तुरंत  इसके बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना शर्मा से मिले तो उन्होंने बताया कि वे स्वयं कई बार इस मुद्दे पर जिला प्रशासन  को लिख चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही निकला है और वो अभी भी प्रयासरत है  और दूसरी तरफ मालूम चला कि किसी दूसरी भर्ती एजेंसी के माध्यम से नई भर्ती भी चालू है

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि नोएडा का जिला अस्पताल बीमार है अस्पताल को बीमार करने में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों का बहुत बड़ा योगदान है अपनी दुकान चलाने के लिए जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है जो अस्पताल ही बीमार है वह मरीज का इलाज कैसे कर सकता है मजबूरी में बेचारे गरीब लोगों को  बीजेपी के नेताओं की  दुकानों पर जाकर मत्था टेकना पड़ता है  यदि जिला अस्पताल में लोगों को सही और समय पर इलाज मिल जाये,समय पर दवाईयां और डॉक्टरों की ठीक ठाक संख्या हो जाए तो शायद भाजपा के वह नेता जो हर एक दो साल में एक नया हॉस्पिटल खोल कर खड़ा कर देते हैं बंद हो जाएगा ।

   जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि जिला अस्पताल में आज निरीक्षण करने पर पाया गया कि वहां एक दो दवाइयों को छोड़कर कोई दवाई नहीं है मरीज को दवा बाहर से खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है यूपी के अन्य जिलों में सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की व्यवस्था है किंतु नॉएडा जैसे हाइटेक शहर में सिटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है अस्पताल में डॉक्टरों की भारी संख्या में कमी है  योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को रोगी बना दिया है।

  आज जिला अस्पताल में भूपेंद्र जादौन ने खुद पर्चा बनवा कर अपने आप को डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर साहब ने जो दवाइयां लिखी वो वहां उपलब्ध नही थी इसकी पूरी जानकारी बाद में सीएमएस डॉ वंदना शर्मा को दे दी गयी पिछले दो दिनों से ओपीडी में कंप्यूटर ऑपरेटर के बजाय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी काम कर रहे है आज आप की तरफ से जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, सोसल मीडिया इंचार्ज उर्वशी, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,एस सी/एस टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश बेनीवाल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुड्डु यादव,राकेश चंदेल,रंजीत शर्मा व केशव उपाध्याय आदि मौजूद रहे