राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरासिया में हुई खिलौना बैंक की शुरुआत




राजस्थान चन्द्रशेखर शर्मा राजकीय माध्यमिक विद्यालय फरासिया में मंगलवार को शुभदा क्लब के तत्वाधान में खिलौना बैंक की विधिवत शुरुआत की गई। संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत ने बताया कि अंत्योदय टॉयज एंड वस्त्र बैंक अभियान के तहत विद्यालय के स्टॉफ मेंबर्स  ( विद्यालय परिवार के सभी सदस्य) द्वारा शुभदा क्लब का गठन कर स्थानीय विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर धन राशि एकत्रित कर खिलौना बैंक की स्थापना की गई। वरिष्ठ अध्यापिका एवं सुभदा क्लब की कोऑर्डिनेटर अंजना चौधरी ने बताया कि खिलौना बैंक हेतु शैक्षणिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी हुई खेल एवं पाठ्य सामग्री खरीदी गई, जिससे कि आगे चलकर बच्चे खेल- खेल में बेहतर तरीके से पढ़ना-लिखना सीख सकें और उनके व्यवहारिक ज्ञान में भी उत्तरोत्तर वृद्धि हो। तथा शिक्षण कार्य के दौरान  उनके अंदर लगातार पाठ्य पुस्तकों के उपयोग के वक्त  नीरसता के भाव न जगें। प्रधानाध्यापिका रुचिका अग्रावत ने विद्यालय में खिलौना बैंक की शुरुआत को विद्यालय एवं छात्र हित में एक अनूठी पहल एवं दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। संस्था प्रधान रुचिका अग्रावत एवं संदर्भ व्यक्ति (सीडब्ल्यूएसएन ) चंद्रशेखर शर्मा ने फीता काटकर खिलौना बैंक का विधिवत उद्घाटन किया। वरिष्ठ अध्यापिका अंजना चौधरी ने बच्चों में खेल सामग्री का वितरण कर उसके उपयोग की जानकारी बच्चों को प्रदान की। अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक दुर्गेश सिंहल, वरिष्ठ अध्यापिका गौरी अग्रवाल, नम्रता मानव ,सुनीता अग्रावत, सुमन मीणा, अध्यापिका कांता यादव, प्रेम देवी जिंदागल , शशि बाला कुमावत आशा पारीक, शा. शिक्षक भीम सिंह गहलोत एवं कनिष्ठ लिपिक प्रेम किशोर शर्मा आदि भी सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।