किशनगढ़ राजस्थान: बागड़ौली में आयोजित भजन संध्या में झूमे श्रोता




सवाई माधोपुर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। बौंली पंचायत समिति क्षेत्र के बागड़ोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्री तत्कालेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आकर्षक फूल बंगला झांकी भी सजाई गई।
आयोजन समिति के सदस्य ज्ञान चंद गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष मुरली राम गुर्जर थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बागड़ोली ग्राम पंचायत सरपंच गम्भीर गुर्जर द्वारा की गई। भजन संध्या कार्यक्रम में  खिरनी सरपंच रूप सिंह डोई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे । मुख्य अतिथि मुरली राम गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष भर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय- समय पर होता रहना चाहिए, जिससे की लोगों में आपसी-प्रेम व भाईचारे की भावना के साथ-साथ  धार्मिक संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता रहे । गुर्जर ने किसान भाइयों के सर्वांगीण विकास के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की और कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान देने पर गांव की जनता का बड़े हर्ष के साथ आभार  व्यक्त किया । भजन संध्या में  मंजू एंड पार्टी(हरियाणा राज्य) द्वारा रात भर भगवान शिवजी के एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिसके चलते श्रोता गण झूम उठे। गायन पार्टी द्वारा उपस्थित लोगों की मांग पर भगवान देवनारायण के भजन भी गाए गए, जिन्हें सुनकर श्रोता  गण  भाव- विभोर नजर आए। भजन गायक पार्टी के साथ आए डांसरों ने भी मंच पर जमकर नृत्य किया जिसके चलते श्रोता गण देर रात तक डटे रहे। इस दौरान हथड़ौली सरपंच प्रतिनिधि सेजराम मीणा, पीपलवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा सहित बड़ी भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।