आज का हिन्दू पंचांग पंडित विष्णु जोशी के साथ



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग पंडित विष्णु जोशी 7905156547* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 04 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - दशमी शाम 09:49 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 05 फरवरी प्रातः रात्रि 01:59 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - इन्द्र 05 फरवरी प्रातः 05:14 तक  तत्पश्चात वैधृति*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:49*
⛅ *सूर्योदय - 07:16*
⛅ *सूर्यास्त - 18:27*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - भक्त पुंडलिक उत्सव  (पंढरपुर)*
 💥 *विशेष -*
 
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *04 फरवरी 2020 मंगलवार को रात्रि 09:50 से 05 फरवरी बुधवार को रात्रि 09:30 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 05 फरवरी बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा है*
*आइए जानते है आज का राशिफ़ल  कैसा रहेगा आज का बारह राशियों का हाल*
🌹🍀🌷🌹🌷🙏
*मंगलवार के दिन हनुमानजी के पैरों में फिटकरी रखें। जिन्हें बुरे सपने आते हों वे अपने सिरहाने फिटकरी रखें। बुरे सपने नहीं आएंगे।*


*मेष-*
*सकारात्‍मक-धनार्जन होता रहेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। कुटुम्‍बीजनों से निकटता आएगी।*
*नकारात्‍मक-ज्‍यादा बोलना नुकसानदेह हो सकता है। जुआ, लॉटरी में पैसे न लगाइएगा।*
*प्रेम-अच्‍छी स्थिति है*
*व्‍यवसाय-बहुत अच्‍छी स्थिति है।*
*सेहत-अच्‍छी स्थिति है।*
*उपाय-मां काली का दर्शन करें।*

*वृषभ-*
*सकारात्‍मक-नायक नायिका की भांति सराहे जा रहे हैं। उर्जा में बढ़ोत्‍तरी हो रही है।*
*नकारात्‍मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें।*
*प्रेम-बहुत अच्‍छी स्थिति है।*
*व्‍यवसाय-अच्‍छी स्थिति है।*
*सेहत-बहुत अच्‍छी स्थिति है।*
*उपाय-मां भगवती का दर्शन करें। उन्‍हें प्रणाम करें।*

*मिथुन-*
*सकारात्‍मक-अच्छा समय है। कोई दिक्कत नहीं है।*
*नकारात्‍मक-अकारण चिंतित हो सकते हैं। खर्च की थोड़ी अधिकता हो सकती है।*
*प्रेम-स्थिति अच्छी होती हुई दिख रही है।*
*व्यवसाय-स्थिति सुधरेगी*
*सेहत-स्वास्थ्य में सुधार होगा।*
*उपाय-गणेशजी की वंदना करें। मां काली को प्रणाम करें।*

*कर्क-*
*सकारात्मक-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है। आर्थिक योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है।*
*नकारात्मक-क्रोध से बचें।*
*प्रेम मे -बढ़ोत्तरी हो रही है।*
*व्यवसाय-स्थिति अच्छी हो रही है।*
*सेहत-सुधार हो रहा है।*
*उपाय-हनुमानजी का दर्शन करें। काली मंदिर में कुछ दान करें।*

*सिंह-*
*सकारात्मक-राजसत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा। प्रमोशन के चांसेज बनेंगे। नौकरी चाकरी लग सकती है। कोर्ट कचहरी में विजय मिलेगी। अच्छी स्थिति दिख रही है।*
*नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।*
*प्रेम-अच्छी स्थिति है।*
*व्यवसाय-लाभ की स्थिति रहेगी।*
*सेहत-लाभ होगा।*
*उपाय-भगवान सूर्य को जल दें।*

*कन्या-*
*सकारात्मक-भाग्यवश कोई काम बनेगा। धर्म-कर्म में विश्वास बढ़ेगा।*
*नकारात्मक-किसी से उलझिए मत। मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें।*
*प्रेम सम्बन्ध -अच्छी स्थिति मे है।*
*व्यवसाय-अच्छी स्थिति है*

*सेहत-अच्छी स्थिति है*
*उपाय-ऊं गं गणपते नम: का जाप करें। गणेशजी की वंदना करें।*

*तुला-*
*सकारात्मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।*
*नकारात्मक-चोट लग सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। किसी प्रकार का कोई रिस्क न लें। सब ठीक हो जाएगा।*
*प्रेम-मध्यम स्थिति है।*
*व्यवसाय-अच्छी स्थिति है*
*सेहत-मध्यम स्थिति है*
*उपाय-मां भगवती का दर्शन करें।*

*वृश्चिक-*
*सकारात्मक-शादी तय हो सकती है। रोजीरोजगार में तरक्की हो सकती है। छुट्टी सा महसूस करेंगे।*
*नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।*
*प्रेम-रंगीन बने रहेंगे। बहुत अच्छी स्थिति है।*
*व्यवसाय-लाभ की स्थिति रहेगी।*
*सेहत-लाभ की स्थिति रहेगी।*
*उपाय-मां काली का दर्शन करें। प्रणाम करें और अच्छा होगा।*

*धनु-*
*सकारात्मक-मामा पक्ष से लाभ हो सकता है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। बुजुर्गों से लाभ मिल सकता है। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।*
*नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।*
*प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है*
*व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*उपाय-केसर का तिलक लगाएं। कोई लाल वस्तु पास रखें*

*मकर-*
*सकारात्मक-कुछ लिखने-पढ़ने या किसी अन्य काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो बहुत अच्छा समय है। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।*
*नकारात्मक-अक्रामकता से बचें।*
*प्रेम-प्रेम परवान चढ़ रहा है।*
*व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*उपाय-मां भगवती का दर्शन करें।*

*कुंभ-*
*सकारात्मक-भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि हो सकती है। घर में कोई उत्सव हो सकता है। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी का योग है। मन खुश रहेगा। घर में समय व्यतीत करेंगे।*
*नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।*
*प्रेम-अच्छी स्थिति है।*
*व्यवसाय-अच्छी स्थिति है*
*सेहत-ब्लड प्रेशर ठीक हो रहा है।*
*उपाय-गणेश जी की वंदना करें। काली जी का दर्शन करें। अच्छा होगा।*

*मीन-*
*सकारात्मक-जो आपने डिजाइन कर रखा है, सोच रखा है उसे लागू करें। नया व्यापार, नया कार्य करना चाहते हैं तो करें। अच्छा समय चल रहा है।*
*नकारात्मक-अक्रामकता से बचें।*
*प्रेम-पहले से बेहतर स्थिति है।*
*व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।*
*उपाय-भगवान शिव को प्रणाम करें। रात में चंद्रमा को जल का अर्घ्य दें*

*जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं*

*दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक* *परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले* *अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।*

*शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 3*

*शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57*

*शुभ वर्ष : 2020 2024, 2031, 2040, 2060* 

*ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान*

*शुभ रंग : नीला, काला, भूरा*

*कैसा रहेगा यह वर्ष*
*यह वर्ष पिछले वर्ष के* *दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में* *सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।* *विवाह के मामलों में* *आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।*
🌷🍀🌸🙏🌹🌹🌷🌹🌷🌹🌸🍀