नवनियुक्त प्राथमिक विद्यालय भवन बनकर हुआ तैयार एनसीएल कृष्णशीला महाप्रबंधक ने किया अनावरण......*



नवनियुक्त प्राथमिक विद्यालय भवन बनकर हुआ तैयार एनसीएल कृष्णशीला महाप्रबंधक  ने किया अनावरण......*

ग्राम पंचायत मिसीरा विकास की ओर अग्रसर

*मिसीरा (सोनभद्र)::-* एनसीएल के सौजन्य से बनकर तैयार हुआ नवनियुक्त आलीशान प्राथमिक विद्यालय भवन जिसकी अनुमानित लागत लगभग 45लाख रुपए आयी है, आज दिन गुरूवार को दोपहर 1बजे इस विद्यालय का अनावरण *श्री विश्वनाथ सिंह महाप्रबंधक कृष्णशीला क्षेत्र,* के करकमलों द्वारा हुआ, और इसी के साथ एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है,

आपको बता दें कि यहा एक विद्यालय पूर्व से ही स्थित है लेकिन वह खंडहर का रूप ले चुका है, और इस समय नवीन विद्यालय भवन का बनकर तैयार होना ही अपने आप में सबकुछ साबित करता है। इस नवीन विद्यालय भवन में 6कमरें व 1स्टोर रूम तथा 1रसोईघर व 4नग (2छात्र+2छात्राए) शौचालय स्थित है, अनावरण होते ही पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी,

एनसीएल के ओर से बड़ी सौगात मिली है ग्राम मिसीरा को, जिसकी वजह से विकसित होता हुआ यहाँ का यह क्षेत्र मानों एनसीएल की कृष्णशीला परियोजना ने तो बेड़ा ही उठा लिया हो इनके विकास के लिए एक अहम किरदार निभाता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

*मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ सिंह मुख्य महाप्रबंधक कृष्णशीला, एसपी यादव स्टाफ अधिकारी (खनन), जी०सी०विश्वास क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, पी०वी०सत्यनारायन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), ओमवीर सिंह जादौन नोडल अधिकारी (सीएसआर), उपेन्द्र पान्डेय, राहुल, श्रेयाश सहायक प्रबंधक, संजय दुबे (सीएसआर विभाग).*

पंचायत प्रतिनिधि रहें उपस्थित....प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन कुशवाहा, पंचायत सदस्य व सक्रिय कार्यकर्ता उपेन्द्र पान्डेय, तथा ग्रामीणों में पंकज कुशवाहा, विनोद शर्मा, अवनीश, तथा अनुज पान्डेय व सुजीत पान्डेय आदि मौजूद रहे।