बौंली में ब्लॉक स्तरीय सत्रान्त वाक् पीठ संगोष्ठी का आयोजन



 माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।  बौंली उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय वाक् पीठ संगोष्ठी का आयोजन विधिवत रूप से शुरू हुआ। शा. शिक्षक मीठा लाल मीणा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक  विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक् पीठ संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल थे, जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा द्वारा की गई। अनिल कुमार मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी   विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर दो दिवसीय वाक् पीठ संगोष्ठी का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा गया है। इसलिए यह जिम्मेदारी उन्हें बखूबी निभानी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ गोविंद प्रसाद बंसल ने भी उपस्थित संभागीयों को संबोधित करते हुए  कहा कि वर्तमान में संस्था प्रधानों की जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ गई है। इसलिए संस्था प्रधान अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सकारात्मक सोच का भाव रखते हुए भेदभाव से परे रहकर कार्य करें। ताकि विद्यालय में अध्ययन- अध्यापन कार्य निर्विघ्न रुप से सुचारू चल सके और इसका संपूर्ण  लाभ विद्यार्थियों को मिले। वक्ताओं द्वारा विद्यालय के सफल  संचालन, मिड डे मील, शाला दर्पण पोर्टल, सीडब्ल्यूएसएन, वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान तथा सखा संगम कार्यक्रम एवं सीसीई सहित कई शैक्षणिक व सहशैक्षणिक बिंदुओं पर भी चर्चा- परिचर्चा की गई।प्रधानाचार्य  मंजूर आलम शिर्वानी ने दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिवस बुधवार  को सीसीए व  आचरण नियम एवं राजस्थान सेवा नियमों सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी संस्था प्रधानों को उपलब्ध कराई । इसी क्रम में श्री फूल मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाड़ौती द्वारा भी बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं बोर्ड परीक्षा प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार व्यक्त कर संस्था प्रधानों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया। दीपक शुक्ला प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदगांव द्वारा भी उपस्थित संभागीयों को  लेखा नियम से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी गई। और अपने अनुभव साझा किए गए।कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व योगेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय जस्टाना  द्वारा संभला गया।  इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति नफीस खान एवं मुजफ्फर खां भी उपस्थित रहे। वाक् पीठ संगोष्ठी में सैकड़ों संस्था प्रधानों ने भाग लिया।