पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गंगापुर का




सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी विधानसभा सदस्य रामकेश मीना द्वारा विधानसभा सत्र के बजट सत्र में जनहितार्थ एक भी सवाल नही उठाने/ पूछे जाने  को लेकर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गंगापुर का दुर्भाग्य ही माना जाएगा , कि स्थानीय विधायक रामकेश मीना सदन में जनता की आवाज उठाने में हीरो तो नहीं लेकिन जीरो जरूर साबित हुए हैं। गुर्जर ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी सुचना के अनुसार 128 विधायकों ने जनहित से जुड़े 4276 सवाल उठाये हैं।जबकि 45 विधायक ऐसे है, जिन्होंने एक भी जनता से जुड़ा हुआ सवाल नहीं उठाया। स्थानीय विधायक रामकेश मीना भी इसी वर्ग में शामिल रहें हैं।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस निहित सरकार का यह दूसरा बजट सत्र हैं।किसी भी सरकार का बजट सत्र सदन का महत्वपूर्ण सदन होता है, किंतु दुर्भाग्य की बात है कि गंगापुर सिटी विधायक ने अभी तक एक भी सवाल सरकार से नही पूछा हैं।जबकि सभी विधानसभा क्षेत्र के लोग उम्मीद करते है, कि उनका विधायक अपने क्षेत्र के खेल,खदान,सड़क,परिवहन,शिक्षा,स्वास्थ्य,युवा,महिला,किसान,व्यापारी सहित विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दे विधानसभा के पटल पर उठाने का काम करेगा।
गुर्जर ने कहा कि यह चिंता का विषय है, कि स्थानीय विधायक सदन के बाहर वाहवाही लूटने के लिए थोथी घोषणाएं करते रहते हैं।जबकि सच्चाई  यह है ,कि अभी तक उनके द्वारा कोई  नई स्वीकृति का कोई भी कार्य शुरु तक नही हुआ हैं। क्षेत्र में जितने भी कार्य विकास के चल रहे है, जो उनके (तात्कालिक विधायक मानसिंह गुर्जर) कार्यकाल में स्वीकृत कार्य ही चल रहे हैं।
गुर्जर ने उम्मीद व्यक्त की है कि स्थानीय विधायक भविष्य में सदन में मुद्दे उठाने का काम करेंगे और गंगापुर में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग जो पूर्णतः फैल हो चुकी है उसे ठीक करने का प्रयास करेंगे।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक  का जनहित से ज्यादा स्वयं के कार्यो पर ज्यादा ध्यान हैं। इसे हम गंगापुर और गंगापुर वासियों का  दुर्भाग्य ही समझें।