बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन पर साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश





 सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को संत निरंकारी मंडल के तत्वाधान में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन को गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। जानकारी देते हुए निरंकारी मंडल की मीडिया प्रभारी पूजा वासवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में महिला एवं पुरुष सत्संगी सेवादारों द्वारा विभिन्न सरकारी अस्पतालों , पार्कों , रेलवे स्टेशनों , बस स्टैंड सहित सार्वजनिक शौचालयों आदि स्थानों पर सफाई की जाती है।  वासवानी ने बताया कि प्रातः गुरु पूजा करने के पश्चात संत निरंकारी मिशन की माता पुष्पा के साथ सेवादल एवं युवा वर्ग तथा सत्संग की महिला एवं सभी पुरुषों द्वारा प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक उदेई मोड़ स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल पर डॉक्टर शिव कुमार गुप्ता के निर्देशन में पूरे स्टाफ की मौजूदगी में सफाई अभियान चलाया गया जिसकी समस्त स्टाफ ने सराहना की और सभी को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति ने सेवा भाव से सतगुरु के प्रति समर्पित होकर कार्य किया गुरु पूजा दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर संत निरंकारी फाउंडेशन अपने 3.5 लाख सदस्यों द्वारा देश भर में 400 शहरों के 1166 सरकारी अस्पतालों , सामुदायिक गार्डन व रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर  सफाई अभियान चलाया जाएगा। निरंकारी फाउंडेशन द्वारा पिछले 4 से 5 सालों तक ऐतिहासिक स्थल ,समुद्र तट ,नदी किनारे ,अस्पताल और विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए सफाई अभियान को सरकार द्वारा भी सराहा गया है संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन "औरों के लिए जीने में ही सार्थकता है" जैसे पावन धेय को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की सोच "प्रदूषण अंदर हो या बाहर हो दोनों ही हानिकारक है" से प्रेरित होते हुए लागू करने के लिए कृतसंकल्प है पूज्य सद्गुरु माता सुदीक्षा के मार्गदर्शन आशीर्वाद से सामाजिक कल्याण की समस्त गतिविधि निरंतर उत्थान हेतु जारी है इस प्रकार आज का यह दिन गुरु पूजा दिवस के रूप में समर्पित है।