अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 पर उत्तर रेलवे का भारतीय महिलाओं को तोहफ़ा




सुनील मिश्रा नई दिल्ली :  भारतीय रेलवे मे उत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण जॉन अपने सभी महिला रेल यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए' प्रतिबद्ध है आज महिलाएं पुरुषों'' के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए दैनिक महिला यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के साथ साथ उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली एनसीआर खंड में महिलाओं के लिए एएमयू, एमईएमयू रेल सेवाएं चला रही हैं पुरुष और महिलाएं आरपीएफ कर्मचारियों की संयुक्त टीम उन्हें स्कोर्ट करते हैं प्रत्येक रेलगाड़ी में विशेष डिब्बों में 6 सीटें/शायिकाए महिलाओं के लिए आरक्षित रहती हैं नियोक्ता के रूप में उत्तर रेलवे के पास तकनीकी और गैर तकनीकी कोर्टों में महिला राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी, अस्पतालों में डॉक्टर, सर्जन, और पैरामेडिकल स्टाफ, इंजीनियर, और जूनियर इंजीनियर, स्टेशन मास्टरों, आरक्षण लिपिको को चल टिकट परीक्षकों इत्यादि जैसे फ्रंटलाइन कर्मचारियों के साथ हजारों महिलाएं कार्य कर रही हैं  उत्तर रेलवे पर महिला लोको पायलट दक्ष तकनीशियन सहायक आर्टिजन तथा अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महिलाएं हैं
अखिल भारतीय सुरक्षा महिला हेल्पलाइन 182 से महिला रेल यात्रियों को सुरक्षा संबंधी परिस्थितियों में काफी सहायता मिली है प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों को सेनेटरी नैपकिन दिल्ली और दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं कुछ समय पहले उत्तर रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम "Think Pink "  का आयोजन किया गया जिसमें जाने-माने विशेषज्ञों ने अपने विचारों द्वारा महिलाओं को बीमारी से बचाव के बारे में अवगत कराया उत्तर रेलवे द्वारा महिलाओं को कई निम्न सुविधाएं दी जा रही हैं:
1.  दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली मंडल की महिला स्टाफ को सेल्फ डिफेंस के टिप्स और परीक्षण दिया गया.
2.  महिलाओं में खेलकूद को बढ़ावा और समय-समय पर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करना
जिसमें कुछ नाम निम्न है
=ज्योति - गोल्ड मेडल, वर्ल्ड बॉक्सिंग
=दिव्या काकरान- गोल्ड मेडल, एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप
= नेहा गोयल -  जकार्ता -
 एशियन गेम्स (हॉकी)
 =अनुरा प्रभूदेसाई - बैडमिंटन वूमन सिंगल में नंबर वन
=सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाइड, सेंट जॉन एंबुलेंस सोसाइटी में महिलाओं की सक्रिय भूमिका
= स्टेशनों पर शिशु मात्र केविन की व्यवस्था
= नॉर्दन रेलवे ट्रैकिंग एवं माउंटेनियरिंग एसोसिएशन द्वारा खासतौर पर महिलाओं के लिए एक्सक्ल्युसिव ट्रैकिंग और माउंटेन एडवेंचर टिप्स की व्यवस्था
=प्रमुख कार्यालय परिसरों में क्रेच ( देख भाल ग्रह)  चलाए जा रहे हैं ताकि कार्य स्थलों पर महिलाएं अपने कार्य के साथ शिशुओं की देखभाल भी कर सकें