निर्भया कांड के चारों आरोपियों को हुई फांसी



नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी दी गई. बताया गया तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल की देखरेख में फांसी दी गई, मिली जानकारी के अनुसार चारों दोषियों ने फांसी से पहले न कुछ खाया और न नहाये चारों दोषियों को पवन जल्लाद ने फांसी दी, चारों दोषियों की मौत की पुष्टि आधिकारिक तिहाड़ जेल में मौजूद डॉक्टरों ने की,
फांसी के दौरान तिहाड़ में जेल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. दोषियों को 15 लोगों की टीम की निगरानी में फांसी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार फांसी देने के बाद आधे घंटे तक उन्हें तख्ते पर ही लटकाये रखा गया, इसके बाददोषियों का पोस्टमार्टम दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में होगा ।