जनता कर्फ्यू बाजार बंद व सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा





सिंगरौली-

    घोषित  वैश्विक महामारी नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आह्वांवित जनता  कर्फ्यू  का देश के साथ सिंगरौली जिले में भी बंद का  शत-  प्रतिशत असर दिखा। पूरे दिन अपने घर के कमरों में रहकर  जनता कर्फ्यू का सिंगरौली वासियो ने पूरा समर्थन किया। इस दौरान जिले की गलयों व सड़को पर जहाँ सन्नाटा पसरा रहा वहीं पुलिस टीम पूरे दिन गस्त कर जनता को घर के अंदर रहने अलाउंस करती रही। दूसरी तरफ  डॉक्टर , नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जिला क्षेत्र के तमाम चिकित्सालयो में ड्यूटी पर पूरी तन्मयता से डटे रहें।


   गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए  देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोगों से रविवार *सुबह 7 बजे से रात 9 बजे* तक *'जनता कर्फ्यू'* का हिस्सा बनने का आह्वान व अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री की अपील का मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले  में इसका शत प्रतिशत  असर रहा।
*जनता कर्फ़्यू * के दौरान वै ढ़ न , विन्ध्यनगर, जयंत, मोरवा, झिंगुरदा, बरगवां, चितरंगी, गढ़वा, देवसर, सरई, माडा, लंघाडोल , मकरोहर, सासन , निगरी, निवास आदि पूरे जिले के  ग्रामीण व शहर की गलियो व सडको पर सन्नाटा पसरा रहा।
बंद के आह्वान पर लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस दौरान व्यवसायी  *सुबह 7 बजे से ही अपनी दुकानें बंद कर घर में दुबके रहे।* जिस कारण सुबह से ही मुख्य बाजार समेत चहल-पहल वाले सभी इलाकों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। हर तरफ सड़कें वीरान रहीं, कहीं-कहीं पर इक्का-दुक्का लोग आवश्यक सामग्री की खरीदारी हेतु निकलते दिखे। इस दौरान *नगर निगम अमले द्वारा दिन भर जगह-जगह लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट* कर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील के साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की जाती रही।

*पुलिस टीम पूरे दिन लगाती रही गस्त*
जनता कर्फ्यू  को सफल बनाने  *पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी* के निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में वै ढ़ न टी आई अरुण पाण्डेय, बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी , मोरवा टी आई  नागेंद्र प्रताप सिंह, लंघाडोल टी आई यू पी सिंह सहित नवानगर, माडा आदि थाना के टी आई  दल-  बल के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर डटे रहे और लोगों को कोरोना वायरस से बचने समझाइस देते रहे।

*सीमाएं रही सील*
कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ की  सीमाएं पूरी तरह से सील रही। कर्फ्यू के दौरान बस,ऑटो, ट्रेन आदि सभी तरह के  परिवहन वाहन बंद रहे। बार्डर पर बेरिकेट्स लगा कर अन्यत्र राज्य के लोगों को वापस भेजा गया और बाहर से अपने राज्य व जिले में आ रहे लोगो के हाथ पर होम का निशान बनाया गया। बसों पर अग्रिम आदेश तक पहले ही रोक लगा दी गई थी। पीएम के आह्वान अनुसार जिले की  जनता ने उनकी  सुरक्षा में लगे पुलिस,  सस्वास्थ्य विभाग व अन्य जिम्मेदारों का शंख, ताली व थाली बजा कर शायं 5 बजे अभिवादन व आभार जताया।