चैत्र नवरात्र (२५ मार्च २०२०) हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं-के सी शर्मा



 भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है नवरात्र शुरू होते हैं, 9 दिनों तक भक्तगण माता की अलग-अलग रूप में अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना करते हैं।

 आइए इस नवरात्रि संकल्प लें और नवरात्र में घर में ही परिवार के साथ हवन कर राष्ट्रसेवकों के स्वास्थ्य की कामना करें और सम्पूर्ण विश्व से इस आपदा को नष्ट करने के लिए आहुति दें।

 यदि किसी भी कारण हवन न किया जा सके तो 1 घी का दीपक प्रज्वलित कर मानसिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र अथवा गायत्री मंत्र अथवा गुरुमंत्र से आहुति देकर सम्पूर्ण सृष्टि की कल्याण की कामना करें।

 यदि हम सब मिलकर इस कार्य को करें तो वातावरण को भी लाभ होगा और प्रकृति हमारी रक्षा भी अवश्य करेगी।

 ताली-थाली, शंख आदि बजाकर हमने राष्ट्रसेवकों का आभार तो व्यक्त किया, अब क्या उनके स्वास्थ्य और सम्पूर्ण विश्व के, मानवजाति के कल्याण के लिए हम एक कदम आगे बढ़कर हवन आदि नहीं कर सकते।

 आइए संकल्प लें और मिलकर विश्व कल्याण के लिए ईश्वर से कामना करें।