गुमशुदा बालक को योग सेवा दल समिति ने किया परिजनों के सुपुर्द।



 सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सुबह 10:30 बजे के करीब परिजनों से बिछड़ कर एक 7 वर्षीय बालक अनजाने में सड़क मार्ग से पैदल चल कर  सवाई माधोपुर शहर की और आ निकला और परमहंस गौशाला के समीप पहुंचकर अनजान जगह को देखकर रोने लगा । 7 वर्षीय रोते हुए बालक पर अचानक  योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर के योग प्रशिक्षक राजेश सैनी की नजर पड़ी। सैनी और उनके कुछ साथी बालक के करीब पहुंचे और बच्चे की पहचान पूछी लेकिन बच्चा भयभीत होने के कारण अनवरत रोता रहा जिसके चलते  समीप ही चारा बेच रही  मनभर देवी नामक महिला की गुमशुदा बच्चे से  मौके पर ही बात करवाई गई और नाम पता भी पूछा गया, तो बच्चे ने रोते हुए अपना नाम निरंजन, पिता का नाम बिष्णु व माता का नाम पार्वती एवं दादा का नाम सीताराम माली बताया । शहर नीम चौकी पता बताया  । फिर बच्चे को लेकर चाईल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी गई। फिर बच्चे के फूफाजी मुकेश सैनी निवासी पुष्प के बालाजी एवं माता पार्वती देवी के आधार नं लेके सुपुर्द कर दिया गया। इस पर परिवारजनों ने समिति का आभार व्यक्त किया।