एनसीएल ने सोनभद्र प्रशासन को सौंपी कोविड 19 से बचाव की प्रमुख सामग्री


एनसीएल प्रबंधन कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में पूरी तत्परता से जिला प्रशासन का सहयोग कर रही  है | इसी क्रम में नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की ओर से सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र को 10 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 नग  पीपीई किट, 5000 नग मास्क (तीन लेयर वाले) ,100 मिलीलीटर के 2500 नग अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, 500 मिलीलीटर के अल्कोहल युक्त 1000 नग सैनिटाइजर, हाइपो क्लोराइड के 5 लीटर के 40 जार व ब्लीचिंग पाउडर के 25 किलोग्राम के 20 नग बैग सौपे गए जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए है |
पूर्व मे एनसीएल द्वारा जरूरतमन्द परिवारों मे वितरण हेतु सोनभद्र जिला प्रशासन को 2500 किट रसद सामाग्री सौंपी गयी थी |
गौरतलब है कि एनसीएल की परियोजनाएं अपने आसपास के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे बढ़ कर रसद सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि का वितरण कर रही हैं और साथ ही साथ आवश्यकतानुसार समय समय पर प्रशासन को भी रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि सौपे जा रहे हैं |