एनसीएल की कृति महिला मण्डल ने बाँटी मास्क और रसद सामाग्री



 सिंगरौली एनसीएल की  कृति महिला मण्डल ने गुरुवार  को  ‘ज्ञान ज्योति’ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकुनिया से जुड़े  बच्चों में रसद सामग्री एवं मास्क का वितरण कराया l  रसद सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 kg चावल, 5kg.  आटा 1kg. दाल, 1kg.  नमक ,1/2 लीटर तेल ,2kg.  आलू ,1kg. प्याज़ ,50gm हल्दी और  50gm मसाला शामिल था l इस अवसर पर बच्चों एवं उपस्थित परिजनों को कोरोना वायरस जनित समस्या एवं बचाव हेतु ज़रूरी उपायों के बारे में जानकारी भी दी गयी l

गौरतलब है कि  कृति महिला मण्डल ने अपने प्रयास  ‘ज्ञान ज्योति’ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकुनिया में एक से पाँचवी कक्षा के ऐसे  बच्चे जो किसी न किसी कारण से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाये , की पढ़ने की व्यवस्था एनसीएल निर्मित बिरकुनिया  सामुदायिक केंद्र में की है ताकि एक बार पुनः इन्हें पढ़ाई की मुख्य  धारा से जोड़ा जा सके  l

फ़िलहाल कोरोना वायरस जनित समस्या के वजह से अभी बच्चों को पढ़ाया नही जा रहा है l  इन्हीं बच्चों व इनके परिजनों के बीच में सरपंच बिरकुनिया के माध्यम से उक्त सामानों का वितरण कराया  गया l