अप्रवासी जिले वासियों के बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन एवं शेल्टर होम द्वारा की गई चाय-दूध की व्यवस्था



 सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।चाइल्ड लाइन एवं शेल्टर होम की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण आपदा की इस घड़ी में लगातार दिन-रात मेहनत करते हुए प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में टीम द्वारा बुधवार से एक नई पहल की शुरुआत और की गई। टीम द्वारा जिला प्रशासन की तरफ से दूसरे राज्य व जिलों के जिन लोगों को रोककर छात्रावासों में ठहराया हुआ है उन जिलों के दिहाड़ी मजदूरों के छोटे  अबोध बच्चों के लिए दूध की थैलीयां भामाशाह  प्रवेश जैन निवासीआईएचएस कॉलोनी राशन डीलर के सहयोग से वितरित की गई ।चाइल्डलाइन कंट्रोल पर सूचना मिली थी कि देवनारायण सावित्रीबाई अंबेडकर एवं कन्या छात्रावास में जो मजदूर ठहरे हुए हैं, उनके साथ एक 2 या 3 साल के बच्चे भी हैं, जिनको पीने के लिए दूध की नितांत आवश्यकता है । सूचना पर चाइल्डलाइन टीम ने  प्रवेश जैन से सहयोग लेकर सभी बच्चों को दूध की एक- एक थैली मुहैया करवाई। इस कार्य के लिए  प्रवेश जैन राशन डीलर एवं टीम का आभार व्यक्त किया गया।