जिले में शुक्रवार का दिन भी सुकुन के साथ गुजरा, नहीं आया कोरोना पॉजिटिव एक भी केस।



सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं सहायक कलेक्टर वर्षा मीना ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, राहत की बात यह है कि सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को भी कोरोना पॉजिटिव का कोई नया केस नहीं आया है। विगत दिनों कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इसके प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है। पॉजिटिव मिले गंगापुर, बामनवास उपखंड क्षेत्र में जयपुर की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आरआरटी एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी के साथ स्क्रीनिंग एवं सैंपल लेने के कार्य में जुटी हुई है। जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे उन क्षेत्रों को सील कर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर इसकी पालना करवाई जा रही है।
एएसपी एवं एसीएम ने बताया कि जिले में अब तक 1287 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 1160 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 1152 नेगेेटिव एवं आठ की पॉजिटिव आई है। अभी 127 की रिपोर्ट आना शेष है। सैंपल लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है।