सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने दूसरे दिन भी लोकसभा क्षेत्र में जारी रखा राहत बांटने का सिलसिला



 सवाई माधोपुर/टोंक @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शुक्रवार की भांति शनिवार को भी  अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर विश्वव्यापी कोरोना महामारी से उपजे कठिनाई के दौर में  परेशानियां उठा रही आम जनता को सहूलियत प्रदान करते हुए राहत पहुंचाने का भरसक प्रयास किया। लोकसभा क्षेत्र के दौरे के द्वितीय दिवस सांसद जौनपुरिया ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित पंचायत समिति खंडार एवं जिला मुख्यालय टोंक समेत पंचायत समिति अलीगढ़- उनियारा व देवली तक का सफर तय कर जहां कोरोना फाइटर्स (चिकित्सा कर्मी, हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मी व पुलिसकर्मी तथा भामाशाह, समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि) को संकट की इस घड़ी में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व को बखूबी अंजाम देने के लिए कोटीश: धन्यवाद दिया वहीं दूसरी ओर आम जनता में शामिल जरूरतमंदों जैसे कि निर्धन, असहाय, विधवा, नि:शक्तजन, दिहाड़ी मजदूर, गरीब किसान यहां तक कि गाड़ियां लोहारों तक को भोजन के पैकेट, ड्राई खाद्य सामग्री  व नगदी तथा अन्य वस्तुएं बांटकर राहत पहुंचाने का खूब प्रयत्न किया। दूसरे दिन सांसद जौनपुरिया द्वारा जिला मुख्यालय सवाईमाधोपुर और पंचायत समिति मुख्यालय खंडार के राजकीय चिकित्साल्य में डॉक्टर्स,नर्स और स्टॉफकर्मी को मास्क,गलव्स,सेनेटाईजर्स  वह चिकित्सा किट बांटी गई और सफ़ाई कर्मचारियों को 500-500 रूपये इनाम स्वरूप दिए । सवाईमाधोपुर से खंडार जाते समय रास्ते में मिले दिव्यांग व्यक्ति भरतलाल मीना को रुकवाकर ड्राई खाद्य सामग्री सौंपी गई। खंडार कस्बे में सांसद द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया।इस दौरान जौनपुरिया द्वारा खंडार में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट व ड्राइ खाद्य सामग्री भी बांटी गई। तत्पश्चात जौनपुरिया द्वारा खंडार क़स्बे के निकटवर्ती गांव अल्लापुर में ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।  शनिवार को ही  सांसद द्वारा खंडार से सवाईमाधोपुर पहुंचकर नगरपरिषद परिसर  में सफ़ाईकर्मियो को 1-1 हज़ार रूपये की राशि,मास्क,सेनेटाइजर्स और ड्राई खाद्य सामग्री की किटे दी गई। उसके बाद सवाईमाधोपुर शहर में जाकर गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री बांटकर उनकी सहायता की गई । उसके अलावा सांसद द्वारा कुशतला गाँव में भी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। सांसद जौनपुरिया द्वारा अपने समर्थकों के साथ शनिवार को ही सवाई माधोपुर से टोंक जिले की उनियारा नगरपालिका क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना महामारी के चलते उपजे संकट के दौर में रोजगार के अभाव में 2 जून की रोटी को मोहताज ज़रूरतमंदों को ड्राई खाद्य सामग्री बांटकर उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया गया, यात्रा के दौरान हर जगह सांसद द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील  की गई। उसके बाद सांसद द्वारा टोंक पहुंचकर यहां जिला मुख्यालय पर स्थित सआदत अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,प्रधान मेडिकल अधिकारी,डाक्टरों ओर स्टाफ़कर्मीयों से मुलाकात कर इस आपदा की स्थिति में चिकित्सा कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया। सांसद ने कहा  की आज इस संकट की घड़ी में आप सब जिस मेहनत ओर लगन से कार्य कर रहे हो मैं आप सभी को नमन करता हूँ। सांसद जौनपुरिया ने वहाँ पर उपस्थित सभी चिकित्साकर्मियों को मास्क,सेनेटाइज़र्स और गलब्श तक वितरित किए  और सफ़ाई कर्मचारियों को 500-500 रूपये की राशि भेंट की। सांसद जौनपुरिया का सेवा कार्य का सिलसिला यहीं पर ही नहीं रूका। उसके बाद सांसद द्वारा टोंक जिले के देवली पहुंचकर  राजकीय चिकित्साल्य में डॉक्टर,नर्स और स्टाफ़ से रूबरू हुए और  उन सभी का उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जौनपुरिया ने अन्य जगहों की तरह यहां पर भी अपनी कार्यशैली के अनुसार सफ़ाई कर्मचारियों को 500-500 रूपये देकर सम्मान किया । तत्पश्चात  देवली शहर में ही कोरोनावायरस के चलते कठिनाई के दौर से गुजर रहे निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और नगद राशि सांसद द्वारा अपने निजी फंड से बांटी गई। इससे पूर्व शुक्रवार को भी सांसद जौनपुरिया द्वारा सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी, बामनवास एवं बौंली उपखंड क्षेत्रों का दौरा कर जहां चिकित्सा कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए जगह-जगह जाकर सांसद द्वार सेल्यूट तक किया गया। वहीं सफाई कर्मियों को इनाम राशि देकर प्रोत्साहित करने से भी नहीं चूके। जौनपुरिया ने अपनी कार्ययोजना के अनुसार इस विपदा की घड़ी में निर्धन, असहाय एवं हर जरूरतमंद व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार से चाहे वह भोजन के पैकेट हो या फिर ड्राई खाद्य सामग्री या फिर नगद राशि का वितरण सभी को आवश्यकतानुसार मदद कर अनवरत तत्काल राहत पहुंचाई। सांसद जौनपुरिया किस कार्य को लोगों ने खूब सराहा।